कोरोना को हराना है देश को बचाना है,थांदला में आज एसडीओपी एव थाना प्रभारी द्वारा समझाइश दी गयी,थान्दला से मनीष वाघेला के साथ माणकलाल जैन की रिर्पोट

0
819

कोरोना जैसी महामारी संक्रमित बीमारी के भयावह रूप को देखते हुए इससे बचने के उपाय बताने एव सावधानी की अपील करने थांदला एसडीओपी मनोहर गवली एव थांदला थाना प्रभारी मीणा अपने वाहन के साथ बाजार में निकले एव ग्रामीण भाइयो को संझाइयश दी कि किस तरह यह बीमारी गम्भीर रूप ले रही है एव इससे बचने के उपाय बताए एसडीओपी द्वारा बताया गया कि पूरे झाबुआ जिले में कोरोना जैसी संक्रमित बीमारी के मद्देनजर धारा 144 लागू कर दी गयी है इश्लिये जरूरी कार्य होने पर ही घर से निकले एव कही भी टोली बनाकर न बैठे इसके साथ ही चाय एव होटल दुकानदारों को भी संझाइयश दी गयी कि फालतू अपनी दुकान पर किसी को बैठा कर न रखे एव अपने यहा आने वाले सभी ग्राहकों को इस बीमारी के बारे में बताये एव इससे सावधानी कैसे रखी जाए इसके उपाय बताए | जगह जगह रुक कर अपने वाहन से एसडीओपी स्वयं एलान कर इस गंभीर बीमारी के बारे में बताते नजर आए | साथ में थांदला थाना प्रभारी बी एल मीना पुलिस आरक्षक महेंद्र नायक,आरक्षक सुदरसिंग राजपूत ब्लड डोनेशन टीम से अजय सेठिया, प्रशांत उपाध्याय, गोलू उपाध्याय, अतुल चौहान, दीपक सोनी एव कार्यकर्ता उपस्थित थे |

जनता कर्फ्यू का पालन करने की भी अपील

सभी के द्वारा दिनांक22 मार्च रविवार को जनता कर्फ्यू का पालन करने की भी अपील की गई जिसमें सुबह 7 से रात्रि 9 बजे तक घर मे रहकर इस संक्रमित बीमारी को फैलने से रोका जा सके एव टेम्पो स्टैंड पर जाकर सभी टेम्पो एव रिक्शा चालकों को भी जनता कर्फ्यू के तहत गाड़ी नही लाने की संझाइयश दी गयी |

माणकलाल जैन, ब्यूरो झाबुआ
मनीष वाघेला, ब्यूरो कुंण्डेश्वर टाइम्स थान्दला

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here