अब सीसीटीवी कैमरे से होगी हर गतिविधि पर नजर
पटेरा (दमोह) दिनांक 17/06/2020 दिन बुधवार को थाना प्रांगण थाना परिसर पटेरा में माननीय तहसीलदार महोदय एवं सीएमओ महोदय और थाना प्रभारी थाना पटेरा की उपस्थिति में हुई बैठक संपन्न जिसमें सभी दुकानदार संघ एवं सभी पत्रकार लोग उपस्थित रहे बैठक में माननीय थाना प्रभारी द्वारा कुछ विशेष दिशा निर्देश दिए गए जिसमें बताया गया कि सभी व्यापारी लोगों अपनी अपनी दुकान में टोटल डिस्टेंस बनाए रखें और दुकानों के आये ग्राहकों से मास्क लगाने की लगाने को कहें चाहे रुमाल से मुंह ढके या तोलिया से और बताया गया कि रोड पर कोई भी बहाना लगाए सभी अपने वाहनों को रोड के किनारे लगाएं साथी बस्ती के दुकादारो को भी हिदायत दी गई के रोड पर बाहन न लगाएं अपने बाहनो को सही जगह पर लगए और अपने ग्राहकों के वाहनों को भी सही जगह पर लगवाये अगर किसी का वाहन रॉड पर लगा मिलता है तो तुरंग ही उसका चालान काट दिया जायेगा साथ ही बताया गया कि ग्राम रक्षा समिति का नया गठन होना है जिसमे 18 से 35 साल तक कि युवाओं को सम्मिलित किया जाना है जिसमें पटेरा के आसपास के अन्य ग्रामों से भी के भी युवा इस समिति में अपना हिस्सा ले सकते हैं जिसमें थाना प्रभारी महोदय द्वारा इस समिति के कार्ड बना दिए जाएंगे जिसमें अपने आवश्यक दस्तावेज जैसे आधार कार्ड और एक दो दो फोटो लेकर थाने में जमा कर दें और साथ ही बताया गया कि जिस किसी का किसी भी प्रकार का केस दर्ज ना हो वही इस समिति में हिस्सा ले सकता है बताया गया कि पटेरा में सीसीटीवी कैमरे तैनात किए जाने हैं जिसमें सभी दुकानदार बंधु अपनी सहयोग राशि प्रदान करेंगे जिसमें बस स्टैंड, हटा त्रिगड्डा, पड़री त्रिगड्डा और ब्लॉक तिगड्डा, तहसील रोड पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे जिसमें सभी दुकानदार बंधुओं की सहभागिता रहेगी जिससे कि आने वाले समय में किसी प्रकार की दुर्घटना होती है तो सीसीटीव्ही कैमरे के रहते हमें ज्यादा परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा