पन्ना। जिले में लाॅक डाउन और धारा 144 के दौरान भी भू माफिया के हौसले इतने बुलंद हैं, कि दिनदहाड़े गरीबों के झोपड़े उजाड़ कर अपने आलीशान भवनों का निर्माण करवा जा रहा है। ताजा मामला रैपुरा क्षेत्र का है, जहां अपने स्वामित्व की भूमि अराजी नं 696, 697, 698 मुख्य मार्ग में बनी झोपछ़ी में रहने वाली बेनी बाई पिता अनारी काछी निवासी ग्राम रैपुरा की भूमि को पहले साजिस पूर्वक रजिस्ट्री करवाई और जब इस बात की जानकारी महिला को लगी तो वह न्यायालय की शरण में पहुंची जहां वर्तमान में यह मामला विचाराधीन है, पर क्षेत्रीय रसूखदार एवं राजनीतिक संरक्षण प्राप्त भू-माफिया उमेश सोनी पिता किशोरी लाल सोनी जिस पर पहले भी गरीबों की जमीनें हड़पने और उनके घरों को सरेआम जेसीबी से गिराने के मामले दर्ज हैं और ऐसे ही मामले में जेल भी जा चुके हैं, इनके द्वारा 10 मई 2020 को दिनदहाड़े बेनीबाई की झोपड़ी को बलपूर्वक धरासाई करवा दिया गया और जमीन से झोपड़ी का मलवा भी दूर फिकवा दिया जिससे फरियादी के गृहस्ती का सामान भी नष्ट हो गया, एवं कुछ आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों की मौजूदगी में अपना निर्माण भी प्रारंभ करवा दिया गया, पीड़ित महिला पटवारी से लेकर तहसीलदार एसडीएम एवं पुलिस तक अपनी फरियाद लेकर दौड़ती रही पर को ई मदद के लिये तैयार नहीं हुआ, 13 मई 2020 को पीड़ित परिवार पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचा और अपनी फरियाद सुना कर मदद मांगी है। महिला ने सिकायती आवेदन के माध्यम से पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी को बताया है कि दबंगों द्वारा बेरहमी से उनकी झोपड़ी उजाड़ दी गई है, जिससे उनकी गृहस्ती और खाने-पीने का सामान नष्ट हो गया है, हमारी जमीन पर दबंगों द्वारा अपना भवन निर्माण करवाया जा रहा है, जबकि यह मामला अदालत में चल रहा है।
पन्ना और पवई विधायकों का वर्चस्व दांव पर
सूत्रों द्वारा गरीबों के अशियाने उजाड़ कर भूमि हड़पने वाला भाजपा नेता उमेश सोनी पन्ना विधायक बृजेन्द्र प्रताप सिंह का नजदीकी बताया जाता है। वहीं पीड़ित पक्ष को पवई विधायक प्रहलाद सिंह लोधी का सहयोग मिल रहा है। ऐसे में 2 भाजपा विधयकों का वर्चस्व भी दांव पर दिख रहे हैं। अब देखना यह है कि पीड़ित को न्याय दिलाने की कोसिस करने वाले विधायक के वर्चस्व की जीत होती है या भू माफिया को संरक्षण देने वाले की।
गरीब की झोपड़ी उजाड़ कर भू माफिया ने सुरू किया अवैध निर्माण पुलिस और राजस्व अधिकारी बने तमाशबीन, न्याय मांगते दर-दर भटक रहा पीड़ित परिवार
पन्ना से नगर ब्यूरो राजेन्द्र सिंह लोधी की रिपोर्ट