18 मई से बंद हो जाएंगी प्रदेश भर की 800 आपातकालीन जाननी एक्सप्रेस सेवा,पन्ना से नगर ब्यूरो राजेन्द्र सिंह लोधी की स्पेशल रिपोर्ट

0
966

*गर्भवती महिलाओं को कर पड़ेगा परेशानियों का सामना*

*पन्ना -इस कोरोना महामारी में 108 जननी एक्सप्रेस के कर्मचारियों एवं वाहनों द्वारा दिन रात बेहतर तरीके से अपनी सेवाएं दे रही है लेकिन 18 मई से पूरे मध्यप्रदेश के जननी एक्सप्रेस वाहन अपनी सेवाएं देना बंद कर देंगे*

*जननी एक्सप्रेस संघ के प्रदेश अध्यक्ष अमित घोगरकर ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया कि जननी एक्सप्रेस संचालित करने वाली कंपनी जिकित्जा हेल्थ केयर लिमिटेड मुम्बई की दमन करी नीतियों से तंग आकर प्रदेश भर के जननी एक्सप्रेस वाहनों के वेंडर 18 मई से प्रदेश व्यापी बंद करने के की तैयारी में है उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि मध्यप्रदेश में जननी एक्सप्रेस का टेंडर प्रदेश सरकार से जिकित्जा हेल्थ केयर लिमिटेड मुम्बई मिला हुआ है जिसमें से की स्वास्थ्य विभाग से मिलने वाली राशि से लगभग आधी कीमत पर 800 जननी एक्सप्रेस संचालकों का जिम्मा वाहनों के वेंडरों को सौंपा गया है 3 साल से बेहतर तरीके से जननी एक्सप्रेस सेवाएं देती चली आ रही है जननी एक्सप्रेस वाहनों द्वारा गर्भवती महिलाएं एवं बच्चों को घर से अस्पताल अस्पताल से घर छोड़ने का काम करती है इस सेवा को देने में दिन-रात वेंडर मेहनत कर रहे हैं लेकिन कंपनी द्वारा कुछ महीनों से वाहनों का भुगतान मनमानी तरीके से काटा जा रहा है शासन द्वारा कम ₹21 प्रति किलोमीटर दिया जा रहा है जिसमें से की कंपनी अनुबंध के मुताबिक वेंडरों को ₹10 50 पैसा प्रति किलोमीटर दिया जा रहा है और उसी भुगतान में पेनाल्टी का बहाना लेकर मनमानी तरीके से भुगतान की कटौती की जा रही है ज्ञात हो कि वेंडरों द्वारा उधार डीजल पेट्रोल पेट्रोल पंपों से लेते हैं लेकिन जब कंपनी वेंडरों को भुगतान देती है तो वेंडर केवल पेट्रोल पंप का भुगतान कम पड़ जाता है और दिन-रात वाहन चलाने वाली ड्राइवरों को वेंडर भुगतान नहीं दे पाते हैं इस कंपनी से तंग आकर आकर वेंडर दिनांक 15 16 17 को वाहनों में स्टीकर लगाकर एवं ड्राइवरों काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन करेंगे वेंडरों का कहना है कि अगर वक्त से पहले कंपनी ने हमारी समस्याएं नहीं सुनी तो फिर 18 मई से पूरे प्रदेश भर के जननी एक्सप्रेस एंबुलेंस खड़ी करके अनिश्चितकालीन हड़ताल की जाएगी वेंडरों का कहना है कि अगर इस बीच प्रदेश के अंदर कोई अप्रिय घटना घटती है तो उसकी संपूर्ण रूप से जवाबदारी कंपनी की होगी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here