“गुम अवयस्क बालक/बालिकाओं की दस्तयाबी हेतु “ऑपरेशन मुस्कान” अभियान”
“झाबुआ पुलिस द्वारा मानसिक रूप से विक्षिप्त महिला को उसके परिजनों को सुपुर्द किया”
मनीष वाघेला
दिनांक 04.01.2021 को माननीय मुख्यमंत्री महोदय, मध्यप्रदेश शासन की बैठक में गुम अवयस्क बालक/बालिकाओं की दस्तयाबी हेतु दिनांक 06.01.2021 से 31.01.2021 तक “ऑपरेशन मुस्कान” अभियान चलाया जाना है। इसी तारतम्य में पुलिस अधीक्षक झाबुआ श्री आशुतोष गुप्ता द्वारा गुम अवयस्क बालक/बालिकाओं की दस्तयाबी हेतु सार्थक एवं सफलतम प्रयास हेतु सभी अनुविभागीय अधिकारी पुलिस एवं सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है एवं बताया गया है कि गुम बालक/बालिकाओं की दस्तयाबी हेतु तत्काल मौके पर पहुंचकर अधिकतम जानकारिया प्राप्त करे ताकि गुम बालक/बालिकाओं को दस्तयाब करने में सफलता प्राप्त की जा सके। पुलिस अधीक्षक द्वारा आम जनता से भी अपील की है कि गुम अवयस्क बालक/बालिकाओं की दस्तयाबी हेतु पुलिस को सहयोग प्रदान करे।
इसी क्रम में थाना कल्याणपुरा की पुलिस टीम द्वारा रतलाम जिले की विक्षिप्त महिला भटकते हुए कल्याणपुरा क्षेत्र में आ गई। मानसिक रूप से विक्षिप्त महिला को उसका परिवार पिछले 01 माह से ढुंढ रहा था। थाना कल्याणपुरा की पुलिस टीम द्वारा मानसिक रूप से विक्षिप्त महिला को उसके परिवार को सुपुर्द किया गया। महिला के मिलने पर परिजनों द्वारा झाबुआ पुलिस का आभार व्यक्त किया।
श्री आनंदसिंह वास्कलेजनसंपर्क अधिकारीअति. पुलिस अधीक्षक जिला झाबुआ (म.प्र.)