गौतम क्रेशर प्लांट सरदमन में हुए मैनेजर प्रदीप शर्मा की मौत अभी भी बनी हुई है राज, कुंडेश्वर टाइम्स उप संपादक संपत दास गुप्ता की रिपोर्ट

0
339

हनुमना(kundeshwartimes)_ रीवा जिले के हनुमाना थाना क्षेत्र के पिपराही चौकी अंतर्गत रामसर दमन में गौतम क्रेशर प्लांट में गुरुवार को कमरे के अंदर फांसी लगाकर सुसाइड करने की घटना अभी भी राज बनी हुई है अभी भी कोई जुबान खोलने को राजी है नहीं। उल्लेखनीय है कि गौतम क्रेशर प्लांट में मृतक प्रदीप शर्मा 2019 से एंपलाई था जिस बात को गौतम इंटरप्राइजेज के मालिक राजकुमार खुराना स्वयं स्वीकार करते हैं जिनका कैमरे के सामने दिया गया बयान ही स्पष्ट करता है कि इस मौत में कहीं न कहीं बड़ा राज है वही किसी भी कर्मचारी तथा मृतक प्रदीप के भतीजे क्रमशः विनय शर्मा एवं ओमप्रकाश उर्फ मंगला शर्मा को भी मीडिया के सामने बोलने से मना कर दिया गया इतना ही नहीं लाश को चीरघर में ले जाने के पूर्व लाश से चिपक कर फूट फूट कर रो रहे विनय शर्मा को जैसे ही लोगों ने हटाना चाहा बड़े ही आक्रोशित विनय लगता था कि कुछ कहना चाहता है उसकी मौत को लेकर लेकिन दबाव में कुछ कर बोल नहीं पा रहा है वही बार-बार मीडिया के लोगों द्वारा पूछने पर यही करता रहा कि अभी आप लोग दूर रहे नहीं मुझे खतरा हो सकता है । माना कि उसने सुसाइड किया था लेकिन पुलिस चौकी पिपराही में ही है बताया जाता है कि उसे भी सूचना तत्काल ना दे करके और लाश को उतारकर हनुमना हॉस्पिटल में लाते वक्त रास्ते से सूचना दी गई। वही ओमप्रकाश उर्फ मंगला की माने तो रोज वह साथ में ही उसी कमरे में सोता था लेकिन उस दिन वह दूसरे जगह सोया था और मंगला अकेले कमरे में सोया था तथा सुबह जब शायद पहुंचाने कमरे की ओर कर्मचारी गया तो दरवाजा नहीं खुला और भतीजे ओमप्रकाश उर्फ मंगल आने ही बताया जाता है कि दरवाजा तोड़कर और लाश उतारी थी इस प्रकार उपरोक्त समस्त परिस्थितियां अनेक प्रश्न खड़ा करते हैं जो जांच का विषय है मृतक मुरैना जिले का आंबा थाना क्षेत्र का रहने वाला था और गौतम इंटरप्राइजेज जो कि एक लीज पर कई खदानें पेटी कांट्रेक्टर रोको देकर अवैध रूप से भी चलाता है लेनदेन को लेकर के भी मृतक के और राजकुमार खुराना के बताया जाता है कि कई बार बातचीत हुई थी वहीं मृतक ही स्वयं मार्केट से उधारी का सामान लेता था जिस का भी प्रेशर उसके ऊपर रहता था इस प्रकार मृतक प्रदीप शर्मा की मौत अभी भी राज बनी हुई है जो उच्च स्तरीय जांच का विषय है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here