जंगल की झाड़ी में मिला नवजात शिशु चिकित्सा के दौरान हुई मौत, कुंडेश्वर टाइम्स उप संपादक संपत दास गुप्ता की रिपोर्ट

0
611

हनुमना(kundeshwartimes) –रीवा जिले के हनुमाना तहसील अंतर्गत ग्राम कोटा के जंगल की झाड़ी में एक नवजात शिशु नारे सहित मिला जिसे चीटियां लगी हुई थी किंतु शिशु जीविता वही चिकित्सा के दौरान उसकी मृत्यु हो गई। उपरोक्त जानकारी देते हुए हनुमाना थाना प्रभारी चेतन मर्सकोले नेबताया कि हाटा पुलिस चौकी क्षेत्र अंतर्गत कोढवा के जंगली झाड़ी में सुबह महुआ बीनने गए लोगों ने एक नवजात शिशु के रोने की आवाज सुन उसके नजदीक जाकर देखा तो उसके शरीर में लाल चीटियां लग चुकी थी तत्काल लोगों ने कपड़े से चीटियां हटाते हुए नवजात को मानवता वस उठाकर गोद में लिया और तत्काल हाटा पुलिस चौकी को सूचना दी सूचना लगते ही हाटा चौकी प्रभारी विकास सिंगौर ए एस आई ईएसआई अमर सिंह दल बल के साथ जहां घटनास्थल पर पहुंचकर नवजात शिशु को चिकित्सा हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हनुमाना लाए जहां चिकित्सा के दौरान उसकी मृत्यु हो गई इस दौरान हनुमना थाना प्रभारी चेतन मर्सकोले भी हॉस्पिटल पहुंचकर उसे भर्ती कराया किंतु पूरे प्रयास के बावजूद उसे बचाया नहीं जा सका चिकित्सा डॉक्टरों की माने तो उसे इंफेक्शन हो चुका था वही लाल चीटियां काटने से भी नवजात की हालत सीरियस हो चुकी थी मृत्यु के बाद संजय गांधी चिकित्सालय रीवा मैं उसका पोस्टमार्टम कराया गया तथा अनुविभागीय अधिकारी हनुमना ए के सिंह की अनुमति से पंचनामे के बाद नगर परिषद हनुमना के सहयोग से मृत नवजात को जमीन में दफनाकर अंतिम संस्कार कर। पुलिस विवेचना में जुटी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here