रेलवे प्लांटेशन ने डाली थी मुरम , सचिव सरपंच ने मिलकर उसी को नया दर्शा कर निकाली विधायक निधि से दो बार राशि,कुंडेश्वर टाइम्स ब्यूरो मोहन पटेल की रिपोर्ट

विधायक की विधायक निधि राशि चढ़ रही है भ्रष्टाचार की भेंट

0
491

दमोह/पटेरा(kundeshwartimes)/ जनपद पंचायत पटेरा की ग्राम पंचायत धनगुवा का मामला जहां पर सरकार विकास को लेकर भले ही लाखों रुपए योजनाओं के नाम पर खर्च कर रही हो, लेकिन जमीनी हकीकत यही है की लाखों रुपए की राशि से किए जा रहे निर्माण कार्यों में जमकर बंदरबांट हो रहा है और निर्माण एंजेसियों द्वारा योजनाएं को कागजों पर तो ही तैयार की जाती हैं, लेकिन जब धरातल पर उतरती है तो पूरी की पूरी भ्रष्टाचार में बह जाती हैं. इसका ताजा उदाहरण सामने आया है, पटेरा जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत धनगुवाका जहां मुरमी करण निर्माण कार्य मुख्य सड़क से फाटक की ओर सड़क मुरमीकरण के नाम पर विधायक निधि से 5 लाख की निकाली गई है निर्माण में भारी लापरवाही बरती गई.पटेरा जनपद पंचायत में चल रहे निर्माण कार्यों का बडा घोटाला आया सामने ग्राम पंचायत धनगुवा के निवासी बलीराम चौधरी ने बताया कि रेलवे कांट्रेक्टर मल्होत्रा जी ने मुख्य मार्ग से नहर प्लांटेशन की ओर रेलवे वालों की ओर से मुरम डाली गई थी क्योंकि वहां से उनका आना जाना लगा रहता था बाहर निकलते थे तो बरसात में बहुत समस्या थी तुम उन्होने वह मुरम डाल दी थी लेकिन सरपंच सचिव द्वारा मुख्य मार्ग से फाटक की ओर उसी सड़क को मुरमीकरण का नाम देकर विधायक निधि से निकाली 5 लाख की राशि सरपंच पति द्वारा दबंगई के चलते ग्राम पंचायत में लगातार भ्रष्टाचार कर रहे हैं और इनके द्वारा है राशि निकाली गई है जो विवरण सहित है।


दिनांक – 05/04/2023

क्र.1- बिल नंबर – 101029576

बिल राशि – 5712.00

बिल का प्रकार – मजदूर

योजना – विधायक निधि

कार्य – MURMIKARAN SADAK NIRMAN MUKHYA SADAK SE FATAK दमोह

प्राप्तकर्ता – Narendra Patel- [XXXXX4578, ]

भुगतान की स्थिति बैंक यूटीआर – Payment Done

बैंक यूटीआर नंबर / रिमार्क – 0618668275

क्रं.2 – बिल राशि – 5712.00
मजदूर – Hakkan Vishwakarma

क्रं.3 -बिल राशि – 5712.00
मजदूर – Devi Prasad Yadav

क्रं.4 – बिल राशि – 5712.00
मजदूर – Sitaram Adivasi

क्रं.5 – बिल राशि – 5712.00 , मजदूर – Rajkumar Kurmi

क्रं.6 – बिल राशि – 5712.00 , मजदूर – Damodar So Jagannath Kurmi

क्रं.7 – बिल राशि – 5712.00 , मजदूर – Lachhaman Kurmi-


क्रं.8 – बिल राशि – 5712.00 , मजदूर – Ms Mahendra Traders-

क्रं.9 – बिल राशि – 5712.00 , मजदूर – Heera Lal Kurmi-

क्रं.10 – बिल नंबर – 628
बिल राशि – 150004.00. , बिल का प्रकार सामग्री – Patel Steel Febrication Service Kumhari- [XXXX1002, ]

क्रं.11 – बिल नंबर – 536
बिल राशि – 300003.00
बिल का प्रकार सामग्री – Patel Steel Febrication Service Kumhari- [XXXX1002, ] इनके नाम पर राशि का आहरण किया गया

रेलवे प्लांटेशन वालों ने डाली थी मुरम, उसके नाम पर सचिव सरपंच ने निकाली 1450000 की राशि

रेलवे प्लांटेशन वालों ने मुरम डाली थी तो उसका पूर्व में भी इसी निर्माण कार्य को लेकर विधायक निधि से दिनांक 31/03/2018 प्रशासकीय स्वीकृति की गई थी ओर दिनांक 05/05/2018 से भुगतान होना शुरू हो गया था इसके बाद टोटल 1450000 की राशि निकाली गई थी ओर मार्ग का नाम चेंज कर मुख्य मार्ग से खेल मैदान की ओर कर दिया गया था और इसके बाद में उसी मुख्य मार्ग का नाम चेंज कर मुख्य मार्ग से फाटक की ओर मुरमीकरण निर्माण कार्य को दर्शा कर विधायक निधि से दिनांक 15/03/2023 से दिनांक 06/04/2023 मैं निकाली ₹500000 की राशि और सरपंच प्रतिनिधि लगातार ग्राम पंचायत में भ्रष्टाचार कर रहे हैं और वरिष्ठ अधिकारी इस पर कोई कार्यवाही नहीं कर पा रहे हैं

हटा विधायक पीएल तंतुवाय अपनी निधि का नहीं करते निरीक्षण

विधानसभा हटा के विधायक पीएल तंतुवाय द्वारा जो विधायक निधि से ग्राम पंचायत के विकास के कार्यों के लिए जो राशि दी जाती है उसका विधायक द्वारा निरीक्षण नहीं किया जाता है और ना ही कभी भी अपने क्षेत्र का भ्रमण करते हैं और ना ही लोगों की जन समस्याओं सुनते हैं और कुछ ग्राम पंचायतों के गांव ऐसे हैं जिनका आज तक कोई विकास नहीं हुआ है जैसे शासन की कई ऐसी योजना चल रही हैं जिसका उन ग्राम पंचायतों के लिए लाभ नहीं मिल पा रहा है जैसे सड़क निर्माण, आवास योजना, नल जल योजना , शौचालय ऐसी कई योजनाओं का लाभ लोगों को नहीं मिल रहा है और ना ही ग्राम पंचायतों का भ्रमण करते हैं जहां पर जिन गांव में लोगों को शासन की जिस योजना से वंचित है वहां पर उस योजना का लाभ उस ग्राम पंचायत के लोगों को नहीं मिल पा रहा है और ना ही अपनी विधायक निधि से दी गई राशि का निरीक्षण किया जाता है इसलिए सचिव सरपंच के दबंग के चलते विधायक द्वारा दी गई राशि को भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ जाता है क्योंकि आला अधिकारी इस मामले से अनजान हैं ग्राम पंचायत के जिम्मेदार सरपंच, सचिवं और इंजीनियर द्वारा कराये गये इस मुरमीकरण निर्माण कार्य को दरकिनार करते हुये सरकार की राशि का बंदरबांट किया जा रहा इस मामले में स्थानीय लोगो का कहना है कि रेलवे वालों ने अपनी सुविधा के लिए वाहन आने जाने में समस्या हो रही थी तो उन्होंने मुरम डाली थी उस मुरमीकरण को सरपंच सचिव द्वारा नया दर्शा कर लाखों की राशि निकाली गई है

जिम्मेदारों पर आरोप के साथ कई सवाल खड़े हो रहे है

सरकार द्वारा गांव मे कार्यों में लगातार हो रहे भ्रष्टाचार मैं प्रशासनिक अधिकारी से लेकर सरकार के जनप्रतिनिधि तक जांच नहीं करा पाते क्योंकि कोई जांच करने को तैयार ही नहीं है क्यों कार्यवाही नहीं होती ऐसे मामलों में सरकार जब योजनाएं लाती है गरीबों के लिए मजदूरों के लिए दो जून की रोटी उन्हें मिल सके ऐसे अधिकारी उन योजनाओं पर पलीता लगाने से बाज नहीं आते और जब कार्यवाही की बात होती है तो प्रशासनिक अधिकारी भी कार्यवाही नहीं करते देखने को मिलता है, गांव के मजदूर को मजदूरी ना देकर दूसरे गांव के लोग ग्राम पंचायत धनगुवा मे मजदूरी करने आते हैं और उनके नाम से भुगतान भी हो रहे हैं ऐसे कई मामले सामने आए हैं जिन पर शिकायत के बाद भी आज तक कोई कार्यवाही नहीं की गई बल्कि उन्हें बचाने का प्रयास जिम्मेदारों द्वारा किया जाता है जिम्मेदार अधिकारियों पर कई सवाल खड़े हो रहे है की गांव के मजदूरों को गांव में मजदूरी नहीं दी जाती इसलिए ग्राम पंचायत धनगुवा मे कार्यों की जांच क्यों नहीं की जाती अधिकरी कुछ बोलने को तैयार नहीं इससे साफ जाहिर होता है इस योजना में भ्रष्टाचार की बू आ रही है
राशि आहरण करने मे ले लगे हुए है आपको जरा भी शर्म नहीं आ रही है सरकार लाख कोशिश करती है कि मजदूरों को उनका हक मिले ऐसे मामले पिछले साल से चले आ रहे है इसमें जनप्रतिनिधि की भी जिम्मेदारी बनती है क्योंकि सरकार की योजना है यह अधिकारी राशि का बंदरबांट कर रहे हैं साफ तौर पर प्रशासनिक अधिकारी कोई कार्यवाही नहीं कर रहा पिछले साल भी ऐसा ही मामला सामने आया था लेकिन अभी तक कोई जांच नहीं हो पाई है सरकार योजनाएं लेकर आती है कि हितग्राही को लाभ मिले अधिकारी बोलने को तैयार नहीं है मजदूरों को मजदूरी का पैसा नहीं मिला वो अपना जीवन यापन कैसे कर रहे होंगे। देखते है कब तक जांच की जाती है क्योंकि कुछ मामले तो जांच में ही अटक कर रह जाते हैं।

जब इस संबंध में जनपद पंचायत पटेरा सीईओ ब्रतेश जैन से बात की तो उनका कहना है कि आपके द्वारा दी गई जानकारी अनुसार मौका स्थल की जांच कर कार्रवाई की जाए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here