हर्रई(kundeshwartimes)- जनपद पंचायत हर्रई अंतर्गत ग्राम पंचायत धर्मी में स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
शासकीय विद्यालयों एवं ग्राम पंचायत भवन में ध्वजारोहण उपरांत छात्र-छात्राओं तथा ग्राम वासियों ने सामूहिक रूप से प्रभात फेरी निकालकर स्वतंत्रता दिवस के पावन पर्व को मिलजुल कर मनाने तथा देश की आजादी के लिए अपने प्राणों को न्योछावर करने वाले अमर शहीदों को याद कर उनके पद चिन्हों में चलने का संदेश दिया। ग्राम पंचायत भवन में सामूहिक रूप से सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें संस्था के छात्र छात्राओं ने देश भक्ति गीत, नृत्य, भाषण आदि प्रस्तुत किए। कार्यक्रम में ग्राम के सरपंच चंद्रकांत सरयाम, शासकीय एकीकृत माध्यमिक शाला प्रधान पाठक बी आर सरयाम, किशोर कुमार पटले, सविता कवरेती तथा ग्राम के गणमान्य नागरिक रणधीर सरयाम, धनलाल इनवाती, सियाराम कुमरे, रामगोपाल धुर्वे, दयाराम उइके, रामकुमार सरयाम, विशन सिरसाम, बृजभान उइके, दसलाल भलावी, गया प्रसाद बट्टी, सुनील उइके, शिवकुमार कुमरे, पूनाराम ककोडिया तथा सभी संस्थाओं के कर्मचारी माताएं बहने एवं बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे।