रीवा 11 जून 2020. प्रमुख सचिव ऊर्जा संजय दुबे ने समीक्षा बैठक में प्रदेश के घरेलू बिजली उपभोक्ताओं को 24 घंटे और कृषि उपभोक्ताओं को 10 घंटे लगातार एवं गुणवत्तापूर्ण बिजली उपलब्ध कराने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने कहा कि पॉवर जनरेटिंग कंपनी ताप एवं जल विद्युत गृह की क्षमता का पूरा उपयोग कर विद्युत उत्पादन करें और पॉवर ट्रांसमिशन कंपनी गुणवत्तापूर्ण वोल्टेज से निर्बाध विद्युत आपूर्ति करें। ताप विद्युत गृहों का वार्षिक मेंटेनेंस निर्धारित समय पर करें। रबी सीजन में पूर्ण क्षमता के साथ बिजली उत्पादन करना सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने विद्युत गृहों में कोयले की आपूर्ति, विद्युत गृहों के आधुनिकीकरण के संबंध में भी चर्चा की
प्रमुख सचिव ने पॉवर ट्रांसमिशन कंपनी के अधिकारियों को निर्देशित किया कि निर्माणाधीन सब-स्टेशनों और अति उच्च दाब लाइनों के कार्य को प्राथमिकता से पूरा करें। उन्होंने वर्तमान वित्तीय वर्ष में निर्धारित सब स्टेशनों के निर्माण की प्रगति, ओव्हरलोड सब-स्टेशनों, अति उच्च दाब लाइनों, पॉवर ट्रांसफार्मर और रेलवे ट्रेक्शन के कार्यों की भी समीक्षा की। उन्होंने कहा कि उचित समन्वय और बेहतर कार्य योजना से पॉवर जनरेटिंग और ट्रांसमिशन कम्पनी अपने लक्ष्यों को पूरा करें।