राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत पात्र परिवारों को जून माह मे मिलेगा 5 किलो खाद्यान्न, रीवा से कुंण्डेश्वर टाइम्स ब्यूरो अनिल पटेल की रिर्पोट

0
516

पात्र परिवारों को जून माह में मिलेगा 5 किलो खाद्यान्न

रीवा 11 जून 2020. राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अन्तर्गत पात्र परिवारों को जून माह में 5 किलो ग्राम खाद्यान्न वितरित किया जायेगा। इसमें एक किलो चावल एवं 4 किलो गेंहू दिया जायेगा। अत्योदय योजना के अन्तर्गत प्रत्येक परिवार को एक किलो ग्राम शक्कर दी जायेगी।
जिला आपूर्ति नियंत्रक राजेन्द्र सिंह ठाकुर ने बताया कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के अन्तर्गत पात्रता पर्चीधारी परिवार को जून माह में 5 किलो चावल नि:शुल्क वितरित किया जायेगा। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के अन्तर्गत पात्र परिवारों को अप्रैल एवं मई माह का 2 किलो चना दाल एवं जून माह का 2 किलो ग्राम चना दाल नि:शुल्क दिया जायेगा। उन्होंने बताया कि आत्मनिर्भर भारत योजना अन्तर्गत ऐसे प्रवासी श्रमिकों को जो पात्रता धारी चिन्हित परिवार में नही आते उन्हें माह अप्रैल एवं मई के लिए कुल 10 किलो ग्राम गेंहू एवं 2 किलो ग्राम चना प्रति परिवार नि:शुल्क दिया जायेगा। उनकी समग्र आईडी पर पंचायत सचिव, रोजगार सहायक या वार्ड प्रभारी का सत्यापन होना आवश्यक है।

अनिल पटेल, सम्भागीय ब्यूरो, कुंण्डेश्वर टाइम्स रीवा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here