चितरंगी में लोकायुक्त पुलिस का पड़ा छापा,पांच हजार रुपए रिश्वत लेते पटवारी हुआ ट्रैप,भूमिहीन को शासकीय पट्टा देने के एवज में मांगी थी दस हजार,कुंडेश्वर टाइम्स ब्यूरो अनुराग द्विवेदी की रिपोर्ट

0
514

सिंगरौली(kundeshwartimes)- जिले के चितरंगी तहसील अंतर्गत सोमवार को लोकायुक्त पुलिस रीवा की छापामार कार्यवाही हुई,जहां पटवारी रिश्वत के रूप में पांच हजार रुपए लेते रंगे हाथों पकड़ा गया,जानकारी के अनुसार
आवेदक सुरेश कुमार साहू पिता गुलाब साहू निवासी ग्राम खटाई तहसील चितरंगी जिला सिंगरौली
व्यवसाय मजदूरी से आरोपी पटवारी पंकज पटेल पिता केदार पटेल हल्का खटाई तहसील चितरंगी जिला सिंगरौली पांच हजार रुपए रिश्वत लेते पकड़ा गया,यह कार्यवाही पटवारी के किराये के मकान चितरंगी में हुई,बताते हैं कि पटवारी द्वारा भूमि हीन लोगो को शासकीय आवासीय भूमि का पट्टा बनाने के एवज में 10,000 की रिश्वत मांगी जा रही थी , जिसमें से 5000 रिश्वत लेते हुए आरोपी पटवारी को रंगे हाथ ट्रेप किया गया है
इस छापामार कार्यवाही में अपर
पुलिस अधीक्षक राजेश पाठक
निरीक्षक प्रमेन्द्र कुमार व प्रधान आरक्षक सुरेश साकेत, प्रधान आरक्षक मुकेश मिश्रा , आरक्षक, पवन पांडे, सुभाष पांडे विजय पांडे सहित 12 सदस्यीय टीम मौजूद रहे।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here