जन अभियान परिषद के तत्वाधान में गाजे-बाजे के साथ निकाली गई कलश यात्रा,कुंडेश्वर टाइम्स प्रदेश संवाददाता अनुराग द्विवेदी की रिपोर्ट

0
101

लौआ कुमारी धाम से यात्रा का हुआ शुभारंभ,पतुलखी बुढी माता मंदिर में किया समापन

सिंगरौली-(kundeshwartimes)- भारत वर्ष के लिए 22 जनवरी का दिन बेहद मंगलकारी है।इस दिन अयोध्या स्थित राम मंदिर में मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम की प्रतिमा की प्राण-प्रतिष्ठा की जाएगी।वहीं भगवान श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर जगह-जगह कलश यात्रा, धार्मिक स्थलों की साफ-सफाई,भजन कीर्तन,नगर की साज सजावट सहित धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जा रहा है।साथ ही भगवान श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में राम भक्तों के द्वारा जन-जन तक आमंत्रण भी पहुंचाने का शुभ कार्य किया जा रहा है।इसी क्रम में विगत 18 जनवरी को मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद के तत्वाधान में एवं सीधी जिला समन्वयक शिवदत्त उर्मलिया के अगुवाई में गाजे-बाजे के साथ कलश यात्रा निकाली गई।ज्ञात हो कि उक्त कलश यात्रा का शुभारंभ प्रसिद्ध लौआ कुमारी धाम से किया जाकर पतुलखी के बुढी माता मंदिर में समापन किया गया।कलश यात्रा में साथ चल रहे जन समुदाय के द्वारा ग्रामीण जनों को अक्षत देकर निमंत्रण देने का कार्य करते हुए 22 जनवरी 2024 को प्रत्येक घर में दीपक जलाने तथा धार्मिक स्थलों पर भजन संकीर्तन एवं हनुमान चालीसा का पाठ करने हेतु विशेष आग्रह किया गया।उक्त कार्यक्रम में मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक
शिवदत्त उर्मलिया के साथ-साथ विकासखंड समन्वयक तथा नवांकुर संस्था व प्रस्फुटन समितियां के पदाधिकारी उपस्थित रहे।कार्यक्रम में जनपद सदस्य श्रीमती सुशीला पाठक का विशेष योगदान रहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here