जन शिक्षा केंद्र गौरपानी के सभी स्कूलों में आयोजित हुआ एफ एल एन मेला,कुंडेश्वर टाइम्स ब्यूरो महेश शर्मा की रिपोर्ट

0
520

हर्रई(kundeshwartimes)- राज्य शिक्षा केंद्र के निर्देशानुसार 14 सितम्बर को जन शिक्षा केंद्र गौरपानी अंतर्गत सभी प्राथमिक स्कूलों में कक्षा एक व दो के बालक बालिकाओं में विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से बौद्धिक, शारीरिक क्षमताओं के विकास के उद्देश्य से एफ एल एन मेला आयोजित किया गया।

कार्यक्रम में जिले से प्राप्त रिपोर्ट कार्डों के आधार पर बालक बालिकाओं की बौद्धिक क्षमताओं तथा खेलकूद संबंधी गतिविधियों से शारीरिक क्षमताओं को परखा गया। कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधि तथा बालकों में विशेष रूप से बच्चों की माताओं की सहभागिता सुनिश्चित की गई।

उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहन स्वरूप आकर्षक पुरस्कार वितरित किए गए। जन शिक्षा केंद्र गौरपानी अंतर्गत सभी प्राथमिक विद्यालयों में एफ एल एन मेला के सफल संचालन में प्रभारी संकुल प्राचार्य जे. एस. सिंगोतिया, जन शिक्षक रामसिंह बरकड़े, संतराम नर्रे,, संबंधित शालाओं के शिक्षक शिक्षिकाओं तथा प्राथमिक शाला गौरपानी में सरपंच दयाराम धुर्वे, तहसील मीडिया संगठन उपाध्यक्ष हर्रई महेश शर्मा, छात्रावास अधीक्षक ए के तेकाम,रोहिणी बरकडे, पूनम बरकड़े एवम् अन्य शिक्षक साथियों, ग्राम पंचायत सचिव लखनसी धुर्वे,राजेश व्यौहार, विनोद बर्मन, पवन मसराम, हरगोविंद साहू, बच्चों के पालकों की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here