बिहार(kundeshwartimes)-बिहार में लगातार 14 महीने से जारी जन सुराज पदयात्रा 29 नवंबर को मधुबनी जिले के बिस्फी प्रखंड से दरभंगा जिले में प्रवेश कर रही है. जन सुराज पदयात्रा बिस्फी प्रखण्ड से 29 नवंबर को दोपहर 1 बजे केवटी प्रखंड की केवटी पंचायत के बनवारी पट्टी गांव में प्रवेश करेगी. इसके बाद पदयात्रा केवटी रनवे के रास्ते आगे बढ़ेगी. जन सुराज अभियान के सूत्रधार प्रशांत किशोर के आगमन एवं पदयात्रा को लेकर तैयारियां जोरों से चल रही हैं. प्रशांत किशोर की पदयात्रा को लेकर क्षेत्र के लोगों में काफी उत्साह दिख रहा है.
दरभंगा के जमीनी मुद्दों पर युवा-महिलाओं एवं किसानों से करेंगे बातचीत
जन सुराज पदयात्रा के सूत्रधार प्रशांत किशोर लगातार पदयात्रा के माध्यम से बिहार की बदहाली पर हमलावर हैं साथ ही विकसित बिहार की परिकल्पना कर रहे हैं. दरभंगा जिले में प्रवेश करने के बाद प्रशांत किशोर पदयात्रा के माध्यम से बिहार एवं दरभंगा के मुद्दों पर युवा महिलाओं एवं किसानों से संवाद करेंगे. वे 14 महीने से व्यवस्थागत खामियों और राजनीतिक विकल्पहीनता को मुद्दा बनाकर लोगों को गोलबंद कर रहे हैं। वे लोगों को यह भी बता रहे हैं कि लोगों ने उनका साथ दिया तो वे बिहार को देश के 10 अग्रणी राज्यों में शामिल करा सकते हैं।