जिला जेल सिंगरौली में मासिक जेल निरीक्षण व विधिक साक्षरता शिविर का किया गया आयोजन,कुंडेश्वर टाइम्स प्रदेश संवाददाता अनुराग द्विवेदी की रिपोर्ट

0
118

सिंगरौली(kundeshwartimes)- राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं म.प्र.राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार दिनांक 19 जनवरी 2024 को जिला जेल सिंगरौली में मासिक जेल निरीक्षण सह विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया।जेल निरीक्षण दौरान जिला विधिक सहायता अधिकारी अतुल सेन एवं डिप्टी लीगल एड डिफेंस काउंसेल श्री केपी. विश्वकर्मा एवं असिस्टेंट लीगल एंड डिफेंस काउंसेल योगेश शाह सहित असीम अख्तर की उपस्थिति में जेल में निरूद्ध बंदियों की समस्याओं को सुना गया एवं उनके प्रकरण से संबंधित आवश्यक जानकारी व सलाह प्रदान किया गया।साथ ही ऐसे बंदी जिनकी ओर से न्यायालय में पैरवी करने हेतु अधिवक्ता नहीं हैं उनके संबंध में जानकारी व आवेदन जिला प्राधिकरण को प्रेषित करने हेतु जेल प्रशासन को जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री सेन द्वारा निर्देशित किया गया।श्री सेन द्वारा जेल में निरुद्ध बंदियों को संविधान के अनुच्छेद-22 एवं अनुच्छेद-39ए में वर्णित बंदियों के अधिकार आदि की जानकारी प्रदान की गई।साथ ही समस्त सजायाफ्ता एवं विचाराधीन बंदियों की जानकारी ई-प्रिजन पोर्टल पर अपडेट किये जाने के निर्देश भी दिए गए।इस दौरान जेल में बंदियों को मिलने वाली सुविधाओं एवं सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया गया जहां सभी व्यवस्था संतोषजनक पाया गया।निरीक्षण दौरान मुख्य जेल प्रहरी कृष्ण प्रताप द्विवेदी,नागेन्द्र सिंह बघेल, साधना सिंह आदि उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here