जिला पंचायत से गांव में पहुँची जाँच टीम के सामने ही शिकायतकर्ताओं ने सरपंच व पंचायत कर्मियों के साथ की मारपीट, दमोह से कुंडेश्वर टाइम्स ब्यूरो मोहन पटेल की रिपोर्ट

0
1003

हटा ब्लॉक के नयागांव पंचायत में असामाजिक तत्वों ने किया हंगामा , मारपीट का वीडियो हुआ वायरल

हटा – गुरुवार को हटा जनपद के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत नयागांव में किये गए कार्यों की शिकायतों को लेकर जिला पंचायत से जांच टीम ग्राम नयागांव जांच करने पहुंची थी । जहाँ जांच टीम के अधिकारियों ने ग्रामीणों से बात कर पंचायत में किये गए कार्यों की जानकारी ली । जांच टीम अपने कार्य में लगे थे तभी गांव के कुछ शिकायत कर्ता व असामाजिक तत्व जो पहले से ही विवाद करने की नीयत से एकत्रित थे उन्होंने एकाएक सरपंच व पंचायत कर्मियों पर हमला कर दिया और जमकर मारपीट की । उन्होंने जाँच टीम के सामने ही सरपंच पंचायतकर्मियों व अन्य लोगों से चप्पलों से मारपीट की औऱ सुनियोजित तरीके से इसका वीडियो भी बनया गया है जिसमें शिकायतकर्ता स्पष्ट रूप से चप्पल से मारपीट करते दिखाई दे रहे हैं । मारपीट करने वालों में शिकायतकर्ता प्रीतम पटेल उमाशंकर पटेल व अन्य असामाजिक तत्व शामिल रहे। ग्राम पंचायत के सरपंच राजकुमार पटेल का कहना है कि पंचायत के विकास के तहत पानी की टँकी का निर्माण ग्राम में होना सुनिश्चित हुआ है टँकी निर्माण के लिये जो शासकीय जमीन उपलब्ध कराई गई है उस पर शिकायतकर्ताओं का अवैध कब्जा है उसी को लेकर उनके द्वारा झूठी शिकायतें कर विवाद किया जा रहा है और हमारे ऊपर हमला किया गया है। हालांकि अभी तक इस विवाद की रिपोर्ट किसी भी पक्ष ने पुलिस में दर्ज नहीं कराई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here