कोरोना संक्रमण से बचने के बताए गुण
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सलेहा में पदस्थ डॉ. अजय चौधरी द्वारा सुझाव दिया गया कि इस लॉकडाउन में सभी लोग घर से बाहर न जाएं , यदि सर्दी जुखाम खांसी बुखार है तो तुरंत चेकअप करवाएं , भीड़ वाली जगह में न जाएं ज्यादा जरूरी कार्य होने पर ही घर से बाहर निकलें अन्यथा घर में ही रहें। बार बार हाथ मुंह धुलते रहे कहीं भी निकलें तो मुंह में मास्क या तौलिया , रुमाल बांध कर निकलें , कोरोना वायरस से डरने की जरूरत नही है सिर्फ सावधानी बरतें यदि कोई बाहर से आएं है तो अपने गांव की आशा कार्यकर्ता के पास जाकर अपना नाम पता दर्ज करवाएं व सही समय पर अपनी जांच करवाएं। सबसे बड़ी बात तो यह है कि भीड़ इकट्ठी न करें व भीड़ वाली जगह में न जाएं नमी एवं बगैर नमी वाले कपड़े उन्हें धूप में सुखा लें। और महत्वपूर्ण बात यह है की मास्क केवल मरीज को लगाना है या जो लोग मरीज के आस पास रहते हैं एवं उनकी देखरेख करते हे और जो डॉक्टर नर्स कंपाउंडर आदि लोग जो मरीज की हवा एवं इलाज कर रहे हो या फिर नहीं कर रहे हो फिर भी हॉस्पिटल में रहने पर मस्क का इस्तेमाल जरुर करें गौरतलब बात तो यह है मास्क का इस्तेमाल भीड़ भाड़ बाली जगह पर जाएं व बाहर किसी जगह पर काम करने के लिए या सब्जी भाजी खरीदने मार्केट और कोई सरकारी संस्था पर जाने से पहले मास्क का उपयोग जरुर करें अदर वाइज मास्क सभी को उपयोग नहीं करना है जो स्वास्थ्य आदमी है उसे मास्क नहीं लगाना है और स्वस्थ रहने के महत्वपूर्ण उपाय सैनेटाइजर कैसे बनाना है तो इसके लिए 50 प्रतिशत बिस्लेरी का पानी या डिस्टन वा एसिड ले उसको सेंनेंटाइजर बना लेना हैं और इसका उपयोग जरुर करना यही मेरी सभी क्षेत्रवासियों अपील है।