तेन्दूखेड़ा / भगवती मानव कल्याण संगठन एवं भारतीय शक्ति चेतना पार्टी के कार्यकर्ता बने गरीबों की मसीहा – कुंडेश्वर टाइम्स समाचार संपादक मोहन पटेल की खास रिपोर्ट

0
526

 

 

दमोह  – तेन्दूखेड़ा भगवती मानव कल्याण संगठन के कार्यकर्ताओं ने एसबीआई बैंक के गार्ड ने लिए कमीशन का पैसा ₹1000 वृद्ध महिला को कराया वापस

परमहंस योगीराज श्री शक्तिपुत्र जी महाराज के निर्देशन में चलाए जा रहे भगवती मानव कल्याण संगठन एवं भारतीय शक्ति चेतना पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा निरन्तर जनकल्याण की भावना से जुड़े कार्यों को किया जा रहा है ऐसा ही मामला दमोह जिले की तेंदूखेड़ा के ग्राम तिपनी का जहां पर एक वृद्ध महिला द्वारा तेंदूखेड़ा में तारादेही रोड पर संचालित एसबीआई कियोस्क में बट्टू नाम के व्यक्ति द्वारा महिला का विड्राल भर कर एसबीआई की मेन शाखा में भेज दिया गया जहां पर महिला ने अपने खाते से ₹10000 निकाले गए ,तारादेही रोड पर किओस्क बैंक मैं बैठे बट्टू नाम के व्यक्ति द्वारा एसबीआई बैंक में तैनात गार्ड के लिए फोन आता है

और कहा जाता है कि ग्राम तिपनी से आई महिला से ₹1000 ले लेना जब उक्त महिला द्वारा यह पूछा जाता है कि ₹1000 किस बात के लिए जा रहे हैं तब गार्ड द्वारा कहा की बट्टू का फोन आया था उक्त महिला से पैसा लेने को कहा,जब उक्त घटना की जानकारी महिला के परिजनों ने भगवती मानव कल्याण संगठन के कार्यकर्ताओं को दी जो कि कार्यकर्ताओं ने बैंक पहुंचकर गार्ड से पूछा गया कि आपने किस बात के पैसे लिए तो गार्ड ने पूरी सच्चाई उगल दी बाद में बैंक मैनेजर एवं गार्ड के निवेदन पर उक्त पैसे महिला को 1000 रुपये वापिस करा कर आगे की कार्रवाई ना करने के लिए संगठन से निवेदन किया। वहीं बैंक मेनिजर ने बट्टू नाम के व्यक्ति को भी समझाइस दी गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here