थांदला। नगर में कोराना वैश्विक महामारी से बचाव के लिये नगर परिषद थांदला विगत कई दिनों से नगर की साफ सफाई पर खासा ध्यान दे रही है। नगर में गली मोहल्लों के साथ अधिकांश स्थानों से कचरा गायब है व साफ सफाई देखी जा सकती है। परिषद द्वारा नगर के साथ साथ कॉलोनियों का भी ध्यान रखा जा रहा है व सूचना के आधार पर त्वरित कार्यवाही भी की जा रही है। लॉक डाउन में जनता के स्वास्थ्य सुविधा व कोरोना महामारी से बचाव के लिये नगर परिषद ने सफाई के द्वितीय चरण में वार्ड नंबर एक की सफाई करते हुए इंद्रपुरी कॉलोनी में पहुँचे। जहाँ नगर परिषद के कर्मचारियों द्वारा कॉलोनी की सड़क एवं घरों को सेनेटाइज किया गया। इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष बंटी डामोर, वार्ड पार्षद गजेन्द्र सिंह चौहान, स्वच्छता निरीक्षक गोरांकसिंह राठौर, सुपरवाइजर यशदीप अरोरा, शब्बीर बोहरा, राधू सिंह निनामा, वीरेंद्र कटारा का वार्ड निवासी मनोज चतुर्वेदी, विश्वास शर्मा, अधिवक्ता श्रीमंत अरोरा, नीरज जानी, अमित अरोरा आदि द्वारा फूल मालाओं से स्वागत सम्मान किया गया व उनके द्वारा किये जा रहे सफाई कार्य की सराहना की।