थांदला – थांदला से महज 30 किमी दूर कुशलगढ़ (राजस्थान) में दो कोरोना के मरीज पोजेटिव पाए गए है। खबर के बाद जहाँ कुशलगढ़ प्रशासन ने तुरंत बाद एक्शन लेते हुए दोनों मरीजों को उदयपुर आइसोलेट कर दिया गया है वही थांदला प्रशासन ने भी मध्यप्रदेश – राजस्थान बॉर्डर को पूरी तरह से सील कर दिया है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कुशलगढ़ निवासी कपड़ा व्यापारी मोइज बोहरा उम्र 55 वर्ष व उनके पुत्र जुजुर बोहरा उम्र 16 वर्ष कोरोना के पोजेटिव मरीज पाए गए है। सबसे बड़ी बात अभी हाल ही में महज 3 दिन पूर्व मोइज की पत्नी की अटेक आने से मृत्यु हुई थी जिसका भी टेस्ट करवाया गया था लेकिन उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आई थी। मामले की गम्भीरता को देखते हुए कुशलगढ़ व थांदला पुलिस जिला निर्देशों का पालन करते हुए उनके व उनके निकट पड़ोसियों को होम आइसोलेट कर दिया गया है व 11 सेंपल भी कोरोना जांच के लिए भेजे हैं। बांसवाड़ा व झाबुआ दोनों स्थानों के जिला एसपी ने पूरे क्षेत्र को कम्प्लीट लॉक डाउन कर सभी से धारा 144 का पालन करने को कहा है। उन्होंने जनता से अपील करते हुए कहा है कि किसी को भी घबराने की जरूरत नही है प्रशासन पूरी सक्रियता के साथ काम कर रहा है केवल सभी सोशल डिस्टेंश का पालन करते हुए अपने घरों पर ही रहे। वही उन्होंने उनसे सम्पर्क में आये व्यक्तियों को भी स्वयं आगे आकर अपना परीक्षण करवाने की बात भी कही है। नगर में सुरक्षा की दृष्टि से बांसवाड़ा एसपी केएस शेखावत ने क्षेत्र के 50 युवाओं को पुलिस मित्र बनाया है जिन्हें पुलिस अपने सहायक के रूप में इस्तेमाल करेगी इसलिए उन्हें पुलिस की ओर से सीटी डंडा एवं जैकेट आदि आवश्यक सुविधाएंं भी दी गई है।




















