पूर्व डीएसपी रामबहादुर शर्मा ने किसानों को वितरित किए मास्क व बताए हाथ धोने के नियम,कुंण्डेश्वर टाइम्स ब्यूरो प्रमोद सिंह सेंगर की रिर्पोट

0
1291

देवतालाब – देश में घातक कोरोनावायरस के संक्रमण से बचाव हेतु देवतालाब क्षेत्र के वरिष्ठ समाजसेवी एवं सेवानिवृत्त उप पुलिस अधीक्षक राम बहादुर शर्मा के सौजन्य से ग्रामीण क्षेत्रों में मास्क बांटने का पुनीत कार्य शुरू किया गया है।ग्राम पंचायत घुघुरी अंतर्गत रामवन टोला घुघुरी,आदिवासी टोला घुघुरी, आदिवासी टोला मढ़ा,हरिजन बस्ती घुघुरी, चौका एवं सोनबरसा में घर घर जाकर प्रत्येक सदस्य को मास्क एवं साबुन की टिकिया प्रदान की जा रही है।इसके साथ ही हाथ धुलाई की विधि,मास्क लगाने का तरीका एवं कोरोना जैसे वायरस के संक्रमण से बचने के लिए सावधानियां बताई जा रही हैं।उक्त जागरूकता कार्यक्रम में डोर टू डोर सघन संपर्क करते हुए रामबहादुर शर्मा ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि देश में घातक रोना वायरस के संक्रमण से बचाव व चेन तोड़ने हेतु लॉकडाउन का पालन करना आवश्यक है।किसान भाई एवम् बहन सामाजिक कार्यक्रम व भीड़ वाले स्थान पर ना जाए।गर्म पानी पिए सर्दी जुकाम सूखी खांसी या बुखार होने पर चिकित्सक की सलाह ले।हाथ को साबुन से 30 सेकंड तक दिन में अनेक बार धोएं।साथ ही 3 से 4 फुट का आपसी सामाजिक अंतर रखें।मुंह तथा आंखों में बार-बार हाथ ना लगाये।बहुत जरूरी होने पर घर से बाहर जाते समय मुंह और नाक को कपड़े या मास्क लगाकर निकले।इसके अलावा अपने परिवेश में कोई भी व्यक्ति बाहर से या किसी महानगर से आता है तो उसकी सूचना तुरंत ग्राम पंचायत सचिव अथवा पुलिस को देने का कष्ट करें।
कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए पूर्व डीएसपी के द्वारा उनके प्रतिष्ठान कृष्णा फिलिंग स्टेशन घुघुरी में भी सिनेटाइजेशन एवं मास्क वितरण किया जा रहा है।कोरोना योध्दा के रूप में सहयोगी तेज प्रताप तिवारी,दिवाकर तिवारी ,रामसुशील तिवारी रामनरेश मिश्रा उपस्थित रहे।

प्रमोद सिंह सेंगर, ब्यूरो कुंण्डेश्वर टाइम्स मऊगंज

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here