थांदला माता मरियम का त्यौहार कोविड-19 को देखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए मनाया गया।थांदला से मनीष वाघेला की रिपोर्ट

0
2508

थांदला (झाबुआ) 8 सितंबर को मां मरियम का जन्म दिवस मनाया गया ।जिसमें 9 दिन तक चैनपुरी ग्रोटो पर मां मरियम की नोवेना ,पूजा अर्चना की गई ।जिसमें मां मरियम के भक्तों द्वारा कोरोना बीमारी हमारे देश एवं दुनिया से खत्म हो जाए इसके लिए विशेष प्रार्थनाएं आयोजित की गई। पल्ली पुरोहित फादर अंतोन कटारा व पल्ली के सदस्यों द्वारा नोवेना को तीन भागों में विभाजित किया गया था ।जिससे सोशल डिस्टेंसिंग एवं कोविड-19 के जो भी शासन स्तर से निर्देश दिए गए हैं ।उनका पालन हो सके समाज के लोगों ने 9 दिन तक सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए मास्क, सेनीटाइजर का उपयोग करते हुए भक्ति की मां मरियम के जन्मदिवस पर पल्ली पुरोहित फादर अंतोन कटारा, फादर विशाल ,फादर महेश, फादर बसंत के द्वारा कोरोना बीमारी हमारे देश एवं दुनिया से खत्म हो जाए इस हेतु विशेष प्रार्थना की गई जिससे हम सब शांति और भाईचारे के साथ जीवन यापन कर सकें। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here