थांदला – ग्रीन जोन थांदला में लॉक डाउन खुल चुका है ऐसे में स्वास्थ्य विभाग हर तरफ अपनी नजर बनाए हुए है। कोरोना महामारी के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए सीएमएचओ डॉक्टर बी एस बारिया एवं बीएमओ डॉक्टर अनिल राठौर के निर्देश अनुसार थांदला ब्लॉक में नियमित सेंपलिंग करते हुए दो दिन में 106 कोरोना के सैंपल मेडिकल कॉलेज इंदौर भेजे गए। उक्त सेम्पल में काकनवानी सेक्टर के 15 सैंपल डॉक्टर सोबान बवेरिया (एमओ) एवं ग्राम खवासा सेक्टर से 28 सैंपल डॉक्टर हरिओम गुर्जर (एमओ) के नेतृत्व में लिए गए वही परवलिया व बेड़ावा सेक्टर के 57 सैंपल व थांदला नगर के 6 सैंपल लिए गए। कोरोना सेम्पलिंग में कोरोना योद्धा लैब टेक्नीशियन हेमेंद्र नागर, निखिलेश नामदेव, अमर सिंह बिलवाल, बीपीएम जोन खराड़ी, बीसीएम कालूसिंह परमार, बीईई निशा सोलंकी, डीईओ शैलेंद्र शुक्ला आदि का पूर्ण सहयोग रहा। उक्त जानकारी बीएमओ अनिल राठौर ने दी।