महान नदी चकुआर,मजौना, चंदुआर,सहित कई जगहों से हो रहा उत्खनन
देवसर(kundeshwartimes)- जियावन थाना प्रभारी संतोष तिवारी रेत के अवैध कारोबार पर अंकुश हद तक अंकुश लगा दिए थे,लेकिन उनके कस्बे से बाहर जाते ही रेत माफिया धड़ाधड़ कारोबार शुरू कर दिए,बताया जाता है कि थाना प्रभारी इन दिनों देवसर कस्बे से बाहर हैं,इसकी भनक रेत माफियाओं को लगते ही महीनों से बंद पड़े रेत के अवैध कारोबार पर भूखे शेर की तरह टूट पड़े,बताया जाता है कि बुधवार की पूरी रात अवैध रूप से रेत का उत्खनन एवं परिवहन किया गया,वहीं गुरुवार को तो शाम ढलते ही रेत माफिया सक्रिय हो गए,आसपास के ग्राम वाशी बताते हैं कि मजौना के ही कुछ लोग पिछले तीन दिनों से खुलेआम रेत का उत्खनन एवं परिवहन कर रहे हैं,बुधवार की रात जब रेत की अवैध खदानों में ट्रेक्टर लोड हो रहा था तथा कुछ ट्रेक्टर परिवहन कर रहे थे उसी समय थाना जियावन में मोबाइल फोन के जरिए सूचना दी गई थी लेकिन पुलिस ने इसे गंभीरता से नहीं लिया,हालाकी पुलिस अधीक्षक सिंगरौली को सूचना देने के बाद जियावन पुलिस स्थल पर पहुंची जरूर लेकिन तब तक माफिया नौ दो ग्यारह हो चुके थे,जिस वजह से कोई कार्यवाही नहीं हो सकी
पिछले तीन दिनों से खुलेआम चल रहा कारोबार
रेत के अवैध कारोबार पर हद तक अंकुश लगा था लेकिन पिछले तीन दिनों से यह कारोबार फिर से सुरु हो गया है,दरअसल थाना प्रभारी संतोष तिवारी इन दिनों देवसर कस्बे में नही हैं इसी वजह से इस कारोबार पर फिर से पर लग गए हैं
मजौना में हो रहा सबसे ज्यादा उत्खनन
बताया जाता है कि महान नदी मजौना में सबसे ज्यादा यह कारोबार चल रहा है,सूत्र बताते हैं कि मजौना के ही कुछ रेत माफिया खुलेआम रेत का अवैध खनन एवं परिवहन कर रहे हैं।