दमोह : 30 मार्च 2020
जिले के पुलिस अधीक्षक हेमंत चौहान ने तीन प्रकरण में 03 फरार आरोपियों पर 13 हजार रूपये का ईनाम घोषित किया है।
पुलिस अधीक्षक श्री चौहान ने प्रकरण की गंभीरता को दृष्टिगत हुये अपराध क्रमांक 571/16 धारा 420,406 ताहि के प्रकरण में महाराणा प्रताप स्कूल के पास शोभा नगर कालोनी दमोह निवासी अनिल पिता मंगल सोनकर उम्र 55 साल पर 05 हजार रूपये, अपराध क्रमांक 100/2020 धारा 376ए, 376 बी, 506 ताहि 5/6 पास्को एक्ट के प्रकरण में ग्राम बांसाकला थाना पथरिया निवासी प्रदीप पिता रमेश पाठक पर 05 हजार रूपये तथा अपराध क्रमांक 19/2020 धारा 353,332,307,186,34 ताहि के प्रकरण में बांसी थाना तारादेही झब्बू पिता गुमान सींग यादव उम्र 57 साल पर 03 हजार रूपये का ईनाम घोषित किया है।
पुलिस अधीक्षक श्री चौहान ने जानकारी दी है कि जो कोई व्यक्ति विधि संगत शक्तियों का प्रयोग कर आरोपीगणों को गिरफ्तार करेगा, करवायेगा या ऐसी सूचना देगा जिसके आधार पर उसकी गिरफ्तारी संभव हो सके, ऐसे सूचनाकर्त्ता को आरोपी के ऊपर घोषित पुरूस्कार की राशि से पुरूष्कृत किया जायेगा। पुरूस्कार वितरण के संबंध में पुलिस अधीक्षक का निर्णय अंतिम एवं सर्वमान्य होगा।