लखनऊ। एक शख्स अपने बैग की बिडिंग में दुबई से सोना छिपाकर लाया था। यहां वह अमौसी एयरपोर्ट पर सीमा शुल्क विभाग की टीम की नजर में आ गया। टीम ने उसका बैग फाड़कर पूरा सोना निकाल लिया। उसके पास कुल 699.00 ग्राम सोना मिला। जिसकी कीमत 40,94,140 रुपये बताई जा रही है।
इस मामले की जानकारी देते हुए उपायुक्त निहारिका लाखा ने बताया कि, एयरपोर्ट पर विमान संख्या एफजेड 8325 से उतरे यात्री के पास से सोना बरामद किया है।
वह यात्री सोने को तार के रूप में ढालकर बैग की बिडिंग में छिपा कर लाया था। सीमा शुल्क के प्रावधानों के तहत सोना जब्तकर जांच की जा रही है। यात्री राजधानी लखनऊ का निवासी है।निरीक्षक श्रवन कुमार जायसवाल, विमल कुमार, अनूप कुमार वर्मा, नारायण सिंह, मोहम्मद असलम, नीलम सिन्हा आदि ने यह कार्रवाई की।