देवतालाब से दर्शन कर लौट रहे तीर्थयात्रियों से भरी बस नदी में गिरी,01 की हुई मौत चार गम्भीर रूप से घायल,कुंडेश्वर टाइम्स ब्यूरो प्रमोद सिंह सेंगर की रिपोर्ट

0
766

रीवा(kundeshwartimes)- तीर्थयात्रियों को लेकर जा रही बस नदी में गिरी,जिसमे एक महिला की हुई मौत और एक दर्जन से ज्यादा लोग घायल हुए हैं, बताया गया कि देवतालाब शिव मंदिर दर्शन कर लौट रहा था बंशल परिवार, सीधी जिले के अमिलिया थाना अंतर्गत हिनौती पिपरोहर और कोल्हूडीह के बंशल परिबार ने बस को बुक किया था. सुबह 8:00 बजे बस हिनौती अमिलिया से भगवान भोलेनाथ का दर्शन करने बढ़ौरा गये थे. वहां पर पूजा अर्चना के बाद बस देवतालाब के लिए रवाना हुई, देवतालाब में भगवान भोलेनाथ के दर्शन पश्चात बस में सवार होकर सभी अपने घर जा रहे थे जैसे ही मऊगंज थाना क्षेत्र के दामोदर गढ़ पहाड़ में बस पहुंची तो बस का ब्रेक फेल हो गया. चालक ने सभी यात्रियों को बस से उतारकर बस को पहाड़ से नीचे ले गया, बस में सभी लोग जैसे ही सवार हुए थोड़ी ही दूर पर बस नदी मे जा गिरी. सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और गंभीर घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से सिविल अस्पताल मऊगंज लाया गया. घटना की जानकारी लगते ही क्षेत्रीय भाजपा विधायक प्रदीप पटेल अस्पताल पहुंचे और सभी घायलों का त्वरित में उपचार कराने डॉक्टरों की टीम को तैयार किया एसडीएम एपी द्विवेदी एसडीओपी नवीन द्विवेदी अस्पताल पहुंचे हैं और घायलों के स्वास्थ्य की जानकारी ली।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here