चितरंगी चौक से सब्जी मंडी तक सड़क के दोनो किनारे फैली दुकानों से आए दिन लगता है जाम
सिंगरौली(kundeshwartimes) सिंगरौली जिले के देवसर बाजार स्थित चितरंगी चौक से सब्जी मंडी के आगे तक सड़को के दोनो किनारे फैली दुकानों से सड़कें संकीर्ण हो गई हैं,हालत यह है कि हर समय सड़क में जाम लगा रहता है तथा सड़क हादसे की भी संभावना बनी रहती है इस विकट समस्या को देखते हुए बजरंग दल प्रखंड देवसर ने एसडीएम देवसर को ज्ञापन सौंप कर अति शीघ्र अतिक्रमण से मुक्त कराने की मांग की है,बजरंग दल प्रखंड देवसर के संयोजक अनुराग द्विवेदी के नेतृत्व में गुरुवार को ज्ञापन सौंपा गया उनके साथ,वीरेन्द्र शुक्ला
सूर्यकुमार नामदेव ,
ओम नारायण पांडे,
रामबली,
दुर्गेश चतुर्वेदी , संतोष कुशवाहा, सुभम सोनी ,इत्यादि लोग मौजूद रहे,दरअसल चितरंगी मार्ग इन दिनों देवसर बाजार का सबसे ब्यस्त्ततम मार्ग हो चुका है क्योंकि यह मार्ग मोरवा,चितरंगी के अलावा आसपास के कई गावों में जाने के लिए इकलौता सुलभ मार्ग है,ऐसी स्थिति में वाहनों को आवागवन हर समय लगा रहता है वही ब्यापारी गण सड़क के दोनो किनारे तथा सड़कों में भी अपनी दुकान फैलाकर सड़क संकीर्ण कर देते हैं जिस वजह से अवगवन बाधित होता है,फिलहाल बजरंग दल ने एसडीएम देवसर को ज्ञापन देकर अतिक्रमण हटवाने की मांग की है,एसडीएम ने अति शीघ्र अतिक्रमण मुक्त कराने का आश्वासन दिया है।