भाई व भतीजे को बोलेरो से रौंदने वाले हत्यारों के घर पर चला बुलडोजर,घर हुआ जमींदोज, आरोपियों को किया गया गिरफ्तार,कुंडेश्वर टाइम्स ब्यूरो अनुराग द्विवेदी की रिपोर्ट

0
579

सिंगरौली(kundeshwartimes) गुरुवार को सिंगरौली जिले के तेलाई में बोलेरो वाहन से कुचलकर अपने भाई और भतीजे की हत्या करने के मामले में प्रशासन ने बड़ी कार्यवाही की है,आरोपियों के घर बुलडोजर चला कर घर जमीदोज कर दिया गया साथ ही आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है,घटना के संबंध में बताया जाता है कि

थाना बैढन के तेलाई गांव में पैसों के लेन-देन को लेकर परिवारिक विवाद के चलते आरोपी इन्द्रभान केसरी (गुप्ता) और उसके पुत्र अजय केसरी द्वारा अपने ही भाई व भतीजे को बोलेरो से कुचलकर नृशस हत्या कर दी गई बताते हैं की करीब 4 बजे इन्द्रभान केशरी एवं उसका लडका अजय केशरी द्वारा अपने भाई अश्वनी उर्फ छोटे केशरी एवं सचिन केशरी के साथ पैसे लेन देन की बात को लेकर झगडा विवाद एवं मारपीट कर काचन नदी पुल पर जान से मारने की नीयत से गया । इन्द्रभान केशरी के कहने पर उसके पुत्र अजय केशरी द्वारा उपरोक्त दोनो पिता पुत्र के ऊपर दो बार बोलेरो वाहन चढाकर हत्या की गई है। जिसमें अश्वनी केशरी की मौके पर मृत्यु हो गई है एवं सचिन केशरी गंभीर रूपा से घायल है जिसकी अस्पताल ले जाने के दौरान मृत्यु हो गई।

घटना की सूचना पुलिस अधीक्षक को मिलते ही पुलिस अधीक्षक जिला सिंगरौली मो. यूसुफ कुरैशी द्वारा घटना को गंभीरता से लेते हुये सुधीर कुमार सक्सेना पुलिस महानिदेशक एवं के.पी. वेंकाटेश्वर राव, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक रीवा जोन रीवा के निर्देशन के अनुरूप तत्काल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवकुमार वर्मा के नेतृत्व में पुलिस की टीमें गठित कर घटना स्थल रवाना किया गया।

पुलिस अधीक्षक मो. यूसुफ कुरैशी एवं अरूण परमार कलेक्टर जिला सिंगरौली स्वयं घटना स्थल पहुचकर निरीक्षण किया जाकर पुलिस टीम को आवश्यक दिशा- निर्देश दिये गये। घटना स्थल में हत्या के साक्ष्य मौजूद पाये जाने पर आरोपियो के विरूद्ध थाना बैढन मे अपराध क्रमांक- 662/2023 धारा 341, 307, 302, 34 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
इसके बाद जोनल फोरेसिंक टीम को बुलाया जाकर घटना स्थल का निरीक्षण कराया गया जिसमें रावीन्द्र कुमार शुक्ला वरिष्ठ वैज्ञानिक अधिकारी एवं उनके सहयोगी कुल 05 सदस्यीय टीम के द्वारा घटना के संबंध में आवश्यक साक्ष्य एवं राय प्रदान की गई।

पुलिस अधीक्षक द्वारा लगातार घटना की मॉनीटरिंग करते हुये सी.सी.टी.व्ही/ कन्ट्रोल रूम, सायबर सेल एवं अन्य टेक्निकल टीम को तत्परता पूर्वक टीम का सहयोग प्रदान करने हेतु निर्धारित किया गया। पुलिस टीम द्वारा घटना घटित होने के तुरंत बाद से पूरी रात लगातार तत्परता पूर्वक कार्यवाही करते हुये फरार आरोपियों को 06 घण्टे के अंदर पता तलाश कर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों द्वारा घटना मे उपयुक्त बोलेरो वाहन MP-18-T- 3994 को पुलिस नें जप्त किया गया।

आरोपी इन्द्रभान गुप्ता पिता जमुना प्रसाद गुप्ता उम्र 66 वर्ष एवं 2- अजय केशरी पिता इन्द्रभान गुप्ता उम्र 20 वर्ष को गिरफ्तार कर
हत्या में उपयोग किया गया बोलेरो वाहन जप्त किया गया है

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा घटना को संज्ञान मे लेते कठोरतम कार्यवाही के निर्देश दिये थे। जिसके अनुपालन मे आरोपियों द्वारा निर्मित अवैध मकान को जिला एवं पुलिस प्रशासन द्वारा जमीदोज किया गया। इस बड़ी कार्यवाही में

निरीक्षक अरुण पाण्डेय, उनि अभिषेक पाण्डेय, उनि उदयचंद करिहार,सउनि पप्पू सिंह, अरविन्द द्विवेदी, रमेश प्रजापति, पंकज सिंह चंदेल, अरूण पटेल, प्रआर जितेन्द्र सिंह सेंगर, धमेन्द्र कोल, आर महेश पटेल अभिमन्यू उपाध्याय एवं शवम सिंह तथा सायबर सेल टीम की सराहनीय भूमिका रही।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here