रीवा। घिनौची धाम में दोहरे हत्याकांड के आरोपी गिरफ्तार सिरमौर पुलिस ने कट्टा सहित लूट का सामान किया बरामद।
सिरमौर थाना अंतर्गत घिनौची धाम में बीते दिनों तीन युवकों ने दो युवकों की हत्या कर लाश फेंक दी थी वहीं पर एक को अधमरा कर नहर में बहा दिया था
मामले को गंभीरता से लेते हुए रीवा एसपी के निर्देश पर थाना प्रभारी सिरमौर ने 48 घंटे के अंदर कातिलों को गिरफ्तार करने में सफल हो गई गिरफ्तार किए गए आरोपियों के नाम है प्रमोद यादव संजय यादव तथा अन्नू यादव बताए गए हैं आरोपियों ने मामले को कबूल करते हुए लूट के इरादे से मौत के घाट उतारना स्वीकार किये हैं मृतक की पहचान शीतल उर्फ आशु पिता धीरेंद्र तिवारी अमन उर्फ विवेक पिता् वंश पति तिवारी निवासी धवैया थाना मनगंवा की हुई थी
वहीं पर घायल शिवम तिवारी जो कि आज भी जिंदगी और मौत से हॉस्पिटल में जूझ रहा है। घटना को अंजाम देने वाले व्यक्तियों ने उनसे संपर्क में आने के बाद उन्हें अत्यधिक नशा में कर दिया था तथा जब वह नशे से चूर हो गए तो लूट के इरादे से उन्हें पहले अपने कट्टे के बट से हमला किया जब वह अचेत हो गए उनके ऊपर पत्थर पटक कर कुचल दिया जिससे कि दो लोगों की मौत हो गई थी।