लाकडाउन मे ग्रामीण क्षेत्रों की व्यवस्था का जायजा लेने निकले रायपुर कर्चुलियान नायब तहसीलदार, रीवा कुंण्डेश्वर टाइम्स सम्भागीय ब्यूरो अनिल पटेल की रिर्पोट

0
994

रायपुर कर्चुलियान/गोरगांव.
कोरोनावायरस के संक्रमण को देखते हुए कानून व्यवस्था का जायजा लेने हेतु रायपुर कर्चुलियान के नायब तहसीलदार शिव भूषण सिंह ने क्षेत्र के गोरगांव पड़रिया शुकुलगंवा पुरवा मनि कवार हिनौती हटवा सहित कई गांव का भ्रमण कर कानून व्यवस्था का निरीक्षण किया तथा मनिकवार यूनियन बैंक में ज्यादा भीड़ को देखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने हेतु सलाह दी गई वहीं पर मनिकवार हॉस्टल को बाहर से आने वाले लोगों हेतू रिजर्व किया गया ।मनिकबार के सरपंच एवं सचिव की ड्यूटी हॉस्टल से संबंधित रहने वाले लोगों के देखरेख के लिए आरक्षित की गई साथ ही स्थानीय खाद्यान्न का संचालन सही ढंग से हो इसका भी उन्होंने पड़रिया मनिकबार कोटा को देखा एवं अन्य कई जगह के समितियों का निरीक्षण किया तथा सोशल डिस्टेंस इन एवं बाहरी लोगों के आने पर शासन को समय पर सूचना तथा उनका परीक्षण करना अनिवार्य हो इस पर ग्रामीणों के साथ चर्चा की गई इस अवसर पर आर आई रामपति कोल पटवारी सुरेश शुक्ला क्षेत्रीय सरपंच सचिव आदि उपस्थित रहे ।

अनिल पटेल, सम्भागीय ब्यूरो कुंण्डेश्वर टाइम्स, रीवा सम्भाग

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here