धर्मी में कृषक के चार बैलों की एक साथ हुई आकस्मिक मृत्यु,ग्रामीणों में कई तरह की हो रहीं चर्चाएं।।कुंडेश्वर टाइम्स ब्यूरो महेश शर्मा की रिपोर्ट

0
580

हर्रई(( kundeshwartimes)) बुधवार को लगभग 7 बजे शाम को ग्राम धर्मी के किशन चौहान के चार बैलों की आकस्मिक मृत्यु हो गई। पूर्णत: स्वस्थ इन मवेशियों की अचानक मौत से ग्रामवासियों में कई तरह की चर्चाएं जारी है, फिलहाल घटना की जानकारी थाना हर्रई में दी गई है एवं चार बैलों की एक साथ आकस्मिक मृत्यु के कारणों की पुष्टि पशु चिकित्सा विभाग की जांच उपरांत ही स्पष्ट हो सकेगी। अल्प वर्षा के कारण जहां एक ओर किसानों की फसल बर्बाद हो चुकी है वहीं किशन चौहान के चार बैलों की अचानक मौत किसान को आर्थिक रूप से झकझोर देने वाली घटना है। ग्राम वासियों ने इस घटना की उचित जांच कर किसान की क्षतिपूर्ति हेतु प्रशासन से मुआवजे की मांग की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here