पंचायत सचिव के समर्थन में ग्रामीणों ने जनपद सीईओ को सौंपा ज्ञापन,कुंडेश्वर टाइम्स ब्यूरो महेश शर्मा की रिपोर्ट

0
553

जनपद सदस्य के सचिव के प्रति बर्ताव से असहमत हैं देवरी पंचायत के ग्रामवासी


हर्रई(kundeshwartimes)- जनपद पंचायत हर्रई की ग्राम पंचायत देवरी के पीपरपानी, खमोरी, मांडोपानी एवं उमरी खुर्द के ग्रामीणों ने मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत हर्रई को जनपद सदस्य बिस्सो बाई तेकाम द्वारा पंचायत सचिव महेंद्र सरयाम को प्रताड़ित किए जाने के संबंध में ज्ञापन सौंपा। ग्राम पंचायत देवरी अंतर्गत सम्मिलित सभी ग्रामों के ग्रामीणों ने सचिव की कार्य प्रणाली से संतुष्ट होने की बात कही, परंतु आए दिन जनपद सदस्य का सचिव के प्रति दबावपूर्ण व्यवहार एवं सचिव के स्थानांतरण के लिए लगातार प्रयास करने के कारण कार्यरत सचिव मानसिक रूप से परेशान है। ग्रामीणों ने जनपद सदस्य बिस्सो बाई तेकाम को ग्राम सभा में आकर अपनी बात रखने हेतु निवेदन किया परंतु ग्राम सभा में उपस्थित ना होते हुए लगातार जनपद सदस्य द्वारा सचिव के प्रति षड्यंत्र किए जाने से ग्रामीण नाखुश दिखे।

छोटे-छोटे ग्रामों एवं मंजरे टोलों के समग्र विकास की परिकल्पना को साकार करने अस्तित्व में आए मध्य प्रदेश पंचायत एवं ग्राम स्वराज अधिनियम को मूर्त रूप देने वाले जन प्रतिनिधियों एवं कर्मचारियों के मध्य संबंधों में अस्थिरता का सीधा प्रभाव जन कल्याणकारी योजनाओं पर पड़ता है। अधिकारों एवं कर्तव्यों की अपर्याप्त जानकारी के चलते या पद के दुरुपयोग के कारण आपसी सामंजस्य बिगड़ता है। ग्रामीणों द्वारा मुख्य कार्यपालन अधिकारी को ज्ञापन सौंपने के बाद मामले का क्या निराकरण होता है, यह देखने योग्य विषय है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here