नकली60 लीटर ताडी एवं ताडी बनाने का पावडर जप्त किया गया

0
842

नकली60 लीटर ताडी एवं ताडी बनाने का पावडर जप्त किया गया

मनीष वाघेला

थाना थादला के अपराध क्रमांक 465/2021 धारा 34 ( 2 ) , 49A आबकारी एक्ट में पूर्व में आरोपी लिगया ऊर्फ राजू पिता राममुर्ति कोला उम्र 30 वर्ष निवासी चेनपुरी को दिनांक 03.08.2021 को गिरफ्तार किया गया तथा आरोपी के कब्जे से .60 लीटर ताडी एवं ताडी बनाने का पावडर जप्त किया गया था आरोपी से पुछताछ के दौरान उक्त पावडर सोमिया भूरा निवासी कुशलगढ । राजस्थान ) से खरीदना बताया । आरोपी सोमिया भूरा निवासी कुशलगढ का घटना दिनांक से फरार था । तथा थाना थादला के अपराध क्रमांक 466/2021 धारा 34 ( 2 ) , 49A आबकारी एक्ट में पूर्व में आरोपी नागराज पिता लक्ष्मण कलाल उम 35 वर्ष निवासी कोरवी , थना महबाद , तहसील गुडडु जिला ओरगल ( आध्यप्रदेश ) हाल मुकाम बैडावा बस स्टेण्ड थांदला को दिनाक 03.08.2021 को गिरफ्तार किया गया तथा आरोपी के कब्जे से 65 लीटर ताडी एवं ताडी बनाने का पावडर जप्त किया गया था । आरोपी से पुछताछ के दौरान उक्त पावडर बाबू पिता सिनू कलाल निवासी कुशलगढ ( राजस्थान ) से खरीदना बताया तथा । आरोपी बाबू पिता सिनू कलाल घटना दिनांक से फरार था तथा उक्त दोनो फरार आरोपी बाबू तथा सोमिया थाना थांदला के अपराध क्रमांक 471/2021 धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट में फरार थे । उक्त फरार आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय झाबुआ दवारा तीनों प्रकरणों में कुल 20000 रूपये का ईनाम घोषित किया गया था । उक्त फरार आरोपी सोमिया भूरा पिता श्री रामुल कलाल निवासी कटीकल थाना आत्मापुर जिला सुर्यापट ( तेलंगाना ) हाल मुकाम परनाला पोस्ट झिकली थाना कुशलगढ । राजस्थान ) तथा बाबू ऊर्फ आंजनेयुलु पिता श्रीनु जाति सोमू ( मोदीराज ) निवासी यडवाल्ली थाना कनागल जिला नलगौडा राज्य तेलंगाना हाल मुकाम हरिजन बस्ती कुशलगढ ( राजस्थान ) को श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय , झाबुआ के निर्देशन तथा श्रीमान एसडीओपी महोदय , थांदला के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी थांदला श्रीमति कौशल्या चौहान के नेतृत्व में टीम गठित कर आज दिनांक को उक्त फरार आरोपियों को गिरफतार किया गया । उक्त सराहनीय कार्य में थाना प्रभारी श्रीमति कौशल्या चौहान , प्रधान आरक्षक 531 अमितसिंह बघेल , आरक्षक 443 राहुल जमरा , आरक्षक 618 अनिल परमार , आरक्षक 103 महेन्द्र नायक की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here