दमोह(kundeshwartimes)-. सागर लोकायुक्त की नरसिंहगढ़ में कार्यवाही आवेदक- रामू पिता नन्हेभाई रैकवार ग्राम देवलाय तह पथरिया जिला दमोह ने शिकायत की थी, आरोपी घनश्याम पिता पन्नालाल अहिरवार,अध्यापक(माध्यमिक शाला शिक्षक), शा उ मा वि नरसिंहगढ़,जिला दमोह को
घटनास्थल सीता नगर तिराहा नरसिंहगढ़ दमोह से दबोचा,रिश्वत राशि 5000 (पांच हजार) रूपये की बताई.विवरण यह है कि आवेदक की बेटी को परीक्षा में सहयोग करने व अच्छे नंबरों से पास करवाने के एवज में 5000 (पांच हजार) रुपये की रिश्वत राशि लेते हुए आरोपी को रंगे हाथो पकड़ा गया,टीम उपुअ राजेश खेड़े, उपुअ प्रफुल्ल श्रीवास्तव,निरीक्षक बी. एम. द्विवेदी एवं प्रधान आरक्षक अजय क्षेत्रीय, आरक्षक आशुतोष व्यास, सुरेंद्र सिंह, संजीव अग्निहोत्री, संतोष गोस्वामी सहित विपुस्था स्टाफ रहा.।





















