थांदला (मनीष वाघेला) पिचले कई माह से थांदला नगर कोरोनो की बीमारी से मुक्त था जिले में भी मरीजों की सख्या कम होती जा रही थी मगर अचानक एक माह पूर्व थांदला में गभीर बीमारी ने नगर में सुरुआत कर दी जैसे ही जुलाई प्रथम सप्तम में ही कोरोनो का बम का धमाका हुआ पूरा नगर भयभीत होगया अपना दायरा बढ़ाते हुए जिसके चलते लॉकडाउन से ही स्वास्थ्य विभाग पुलिस प्रशासन नगर परिषद अपनी जिम्मेदारियों से कार्य करा शासन प्रशासन के निर्देश अनुसार हाथ रुमाल या मास्क और सैनिटाइजर की जानकारी समय-समय पर जनता को देते रहे परंतु नगर में बिना मास्क से ही घूमते नजर आ रही है नगर और ग्रामीण की जनता जिससे कोरोना का खतरा बढ़ सकता है प्रशासन को सख्त रवैया अपना ना पड़ेगा नहीं तो नगर में कोरोना को रोकना मुश्किल हो जाएगा जानकारी देते हुए नगर परिषद सीएमओ अशोक चौहान स्वास्थ्य निरीक्षक गौरांगसिंह राठौड़ ने बताया कि नगर में 11 कंटेनमेंट एरिया बनाए गए हैं जोकि गांधी चौक हॉटस्पॉट बंद चुका है बीएमओ डॉक्टर अनिल राठौड़ ने बताया कि नगर में अभी तक कोरोना पॉजिटिव की संख्या 25 हो चुकी है जिसमें 1 मृत्य और 6 स्वस्थ होकर अपने घर लोटे यह आंकड़े दिन-ब-दिन बढ़ते ही जा रहे हैं