मौसम विभाग (MP Weather alert) ने आज सोमवार 20 सितंबर 2021 को प्रदेश के 14 जिलों अनूपपुर, उमरिया, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट, बैतूल, अलीराजपुर, धार, इंदौर, रतलाम, उज्जैन, नीमच, मंदसौर जिलों में भारी बारिश (Heavy Rain) की चेतावनी जारी की है।वही 5 संभागों रीवा, शहडोल, होशंगबाद, इंदौर और उज्जैन में बिजली गिरने और चमकने की संभावना को देखते हुए येलो अलर्ट जारी किया गया है। सागर, रीवा, जबलपुर, शहडोल, इंदौर व उज्जैन संभाग के जिलों में अनेक स्थानों पर व ग्वालियर, चंबल, भोपाल व होशंगाबाद संभाग के कुछ स्थानों पर गरज-चमक के साथ बौछारे पड़ सकती है।
मौसम विभाग (MP Weather Forecast) के अनुसार, 23 सितंबर से भोपाल-इंदौर के साथ ग्वालियर और उज्जैन संभागों में हल्की बारिश रहेगी। इसके अलावा 25 सितंबर नया सिस्टम बनने के आसार है, जिसके चलते पूरे महीने बारिश के जारी रहने की उम्मीद है।इसके साथ ही 16 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेगी और अधिकतम तापमान 30 डिग्री तो न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है।मौसम विभाग (India Meteorological Department, IMD) ने अगले 4 दिन, 20 से 23 सितंबर के दौरान उत्तराखंड समेत कई राज्यों में भारी वर्षा का अलर्ट है। अगले 24 घंटे में ओडिशा, गांगेय पश्चिम बंगाल, गुजरात, राजस्थान और मध्य प्रदेश में भारी वर्षा के आसार है।
मौसम विभाग (MP Weather) की मानें वर्तमान में सुस्पष्ट निम्न दाब क्षेत्र के दुर्बल होने के बाद निम्न दाब क्षेत्र पश्चिमोत्तर मध्य प्रदेश/ पूर्वी राजस्थान के ऊपर समुद्र तल से 5.8 किमी की ऊँचाई तक फैले संयुग्मित चक्रवातीय परिसंचरण (के साथ सक्रिय है। जबकि पश्चिम-मध्य अरब सागर और दक्षिणी बांग्लादेश के ऊपर चक्रवातीय परिसंचरण भी सक्रिय है। मॉनसून ट्रफ (Monsoon Trough) बीकानेर और निम्न दाब क्षेत्र से होते हुए सतना, डाल्टनगंज, जमशेदपुर और दीघा से लेकर पूर्वोत्तर बंगाल की खाड़ी तक विस्तृत है। वहीं तेलंगाना से लेकर रायलसीमा और दक्षिणी तमिलनाडु से तक अन्य ट्रफ लाइन गुजर रही है। वहीं पश्चिमोत्तर बंगाल की खाड़ी में अद्यतन चक्रवातीय परिसंचरण सक्रिय है, जिसके रात्रि तक ओडिशा की ओर विस्थापित होने की संभावना बनी हुई है।