नुक्कड़ सभा के माध्यम से घोसी संघर्ष समिति ने चलाया कोरोना वायरस जागरूकता अभियान,मऊ (उ.प्र.)से आर्दश पाण्डेय के साथ पत्रकार नीरज राठौर की रिर्पोट

0
839

मऊ – घोसी संघर्ष समिति के तत्वावधान में कोरोना वायरस जागरूकता अभियान लगातार चलाया जा रहा है। आज चौथे दिन करीमुद्दीनपुर घोसी में एक नुक्कड़ सभा करके लोगो को जागरूक किया गया। डाक्टर मोहिबुलहक अंसारी के अध्यक्षता में देर शाम जागरूकता अभियान चलाया गया। जिसमें घोसी संघर्ष समिति के अध्यक्ष अरविंद कुमार पांडेय ने लोगों से कहा कि कोरोना वायरस चीन से आया हुआ है। जिससे पूरा विश्व एवं पूरा देश परेशान है, लेकिन आपलोग साफ सफाई पर ज्यादा ध्यान दें। अपने हाथों को बराबर धुलते रहें, कपड़ो की साफ सफाई करते रहे, भीड़ भाड़ वाली जगहों पर न रहें। जब भी आपको सांस लेने में परेशानी हो तो तुरंत डॉक्टर से सलाह लें, विटामिन सी का प्रयोग करें, धूप में भी रहें क्योंकि जब धूप की गर्मी आपके शरीर पर पड़ेगी तो किसी भी वायरस का असर नहीं होगा, अपने गन्दे हाथों से मुंह, नाक, आंख न छुएं, नीबू सन्तरा का प्रयोग करें, डाक्टर मोहिबुलहक ने बताया कि सुबह खाली पेट गरम पानी में शहद एवं नीबू डालकर पियें, नारियल के तेल में कपूर डालकर अपने नाकों में लगाये, और अफवाहों से भी बचें। क्योंकि यह सरकार द्वारा महामारी घोषित हो गई है। नुक्कड़ सभा का संचालन खुर्शीद खान ने किया एवं कहा कि अनचाही यात्रा से भी बचें। ठंडी चीजें न खाएं, गरम पानी मे नमक मिलाकर गरारा करें एवं गर्म पानी का ही इस्तेमाल करें। सलमान घोसवी ने भी अपने गीतों के माध्यम से लोगों को जागरूक किया, अध्यक्ष अरविंद कुमार पांडेय ने सभी का आभार प्रकट करते हुए कहा कि जितना हो सके बचने की जरूरत है। खासतौर से बुजुर्गों पर एवं बच्चों पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है। इस जागरूकता अभियान में शेख हिसामुद्दीन, राजेश जायसवाल, नौशाद खान, मुन्ना अंसारी, शिब्बू खान, खैरुल बशर, अंशारुल हक, सहित अनेको लोग मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here