हनुमना पुलिस ने पकड़ी 2 कुंटल गांजा की बड़ी खेप। नहीं थी किसी भी प्रकार की यूपी पुलिस की भूमिका,टैंकर मे जा रही थी गांजा की खेप,हनुमना से सम्पतिदास गुप्ता की रिर्पोट

0
774

हनुमना – मुख्यालय से 22 किलोमीटर दूर हनुमना थाना अंतर्गत आदिवासी अंचल पिपराही होकर छत्तीसगढ़ से उत्तर प्रदेश को जा रहे डीजल टैंकर में भरकर 2 क्विंटल गांजे की खेप पकड़ने में हनुमाना पुलिस को जहां बड़ी सफलता हासिल हुई है वहीं सोशल मीडिया में चल रही खबर मिर्जापुर जिले के हलिया पुलिस की भूमिका केवल अफवाह थी इसमें किसी भी प्रकार की हलिया पुलिस की भूमिका नहीं थी।


उल्लेखनीय है कि टैंकर क्रमांक एन एल 02a/ 2785 जिसके एक कंपार्ट में कुल 37 बंडलों में पैकेट बनाकर तकरीबन 2 कुंटल गांजे को भरकर बताया जाता है कि आरोपी चालक मुकेश कुमार पिता विक्रम सिंह 50 वर्ष एवं विकास राय पिता कैलाशराय 25 वर्ष द्वारा छत्तीसगढ़ से उत्तर प्रदेश को ले जाया जा रहा था आबिद खान के कुशल निर्देशन पर मुखबिर द्वारा दिए गए चालक के मोबाइल नंबर पर हनुमना पुलिस सतत संपर्क करते हुए पिपराही में प्रवेश कर जैसे ही टैंकर पिपराही से दाहिने टर्न होकर उत्तर प्रदेश के लिए जड़कुड़ मार्ग की ओर प्रवेश कर दो किलोमीटर आगे बढ़ा ही था कि हनुमना टी आई जयन्त अगलावे एस आई आर के जायसवाल चौकी प्रभारी पिपराही आरती वर्मा सोनू सिंह, लखनपटेल रवीन्द्र यादव आदि दलबल के साथ पहुंच कर उसकी घेराबंदी कर धर दबोचा। और पिपराही चौकी में लाकर जब टैंकर खोल कर तलाशी ली तो सबके होश उड़ गए टैंकर में एक बूंद डीजल नहीं था किसी भी कंपार्ट में। आज 19 मार्च गुरुवार को तकरीबन 2:00 बजे पुलिस के हाथ चलें इन गांजा तस्करों की गिरफ्तारी की सूचना पाते ही एसडीओपी शैलेश शर्मा भी तकरीबन 3.30 बजे पिपराही पहुंच गए थे तथा जप्ती की कार्यवाही करा कर हनुमना पुलिस की गाड़ी मे लोड करवा कर टैंकर समेत हनुमना थाने लाए यहां गौरतलब है कि एसडीओपी शर्मा के कुशल निर्देशन में हनुमना तक टैंकर चालक आरोपी मुकेश सिंह स्वयं टैंकर को चला कर लाया जिसमे दो आरक्षक भी बैठे हुए थे यदि चालक शातिर दिमाग़ का होता तो पिपराही घाटी मे टैंकर को धकेल कर स्वयं कूद जाता तो जहां वह फरार हो सकता था वहीं दो आरक्षकों की जान भी चली जाती यह तो संयोग था आरोपी सकुशल टैंकर लेकर हनुमना थाने आ गया

सम्पति दास गुप्ता, पत्रकार हनुमना

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here