दमोह जबेरा जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत भाट खमरिया में गुरुवार को जनपद उपाध्यक्ष प्रतिनिधि डॉक्टर सुजान सिंह ने ग्राम पंचायत खमरिया में सरपंच सचिव सहायक सचिव साथ में लेकर ग्राम पंचायत के शौचालयो का निरीक्षण किया जिसमें शासन के नियम अनुसार हितग्राहियों को गांव को स्वच्छ रखने की जानकारी दी और घर घर जाकर लोगों को जागरूक किया और समझाइश दी कि आप लोगों को शौच के लिए शौचालय में ही जाना है जिसमें जिसमे कुछ ग्रामीणों का कहना है कि शौचालय हमारे नहीं बने हुए हैं अधिकारियों द्वारा जिसमें कहा जा रहा है कि आप शौचालय को पहले बनाइए फिर पैसा डाला जाएगा वहीं ग्रामीणों का कहना है कि हम लोगों के पास पैसा होता तो हम लोग सोचालय पहले ही बनवा लेते हमारे पास पैसा नहीं है सरकार स्वयं बनवा कर दे यार पहले राशि डाले
जनपद उपाध्यक्ष प्रतिनिधि ने कहा कि सरकार को नीति को बदलना चाहिए या फिर सरकार को खुद बनवाकर देना चाहिए अन्यथा ऐसे में स्वच्छता अभियान सफल नहीं हो पाएगा कुछ हितग्राही ऐसे भी मिले हुए हैं कि जिन्होंने स्वयं बनवा लिए हैं जिन्हें राशि अभी तक नहीं दी गई है सचिव को निर्देशित कहा गया कि इनके आवेदन लेकर राशि डलवाए ग्रामीणों का कहना है कि जनपद उपाध्यक्ष प्रतिनिधि डॉ सुजान से एवं सरपंच की इस पहल से हम लोग बहुत खुश हैं क्योंकि अभी तक हम लोगों को बाहर सोच के लिए जाना पड़ रहा था अगर हम लोगों के शौचालय बन जाएंगे तो हम लोग सोच के लिए शौचालय में ही जाएंगे अन्य लोगों को भी समझा इस दी गई जिसमें अन्य लोगों ने भी इस निरीक्षण का समर्थन किया कहा कि हम लोग भी अब आपके कहने पर सोच के लिए शौचालय में ही जाएंगे।
मुख्यमंत्री से गरीबों के हित में महत्वपूर्ण मांग
स्वच्छता अभियान को लेकर अपने सर्वेक्षण में निरीक्षण के दौरान जनपद पंचायत उपाध्यक्ष प्रतिनिधि एवं समाजसेवी डॉक्टर सुजान सिंह ने देखा कि दिहाड़ी मजदूरी करने वाले गरीब लोग आज के इस महंगाई में शासन से दिए जा रहे हैं ₹12000 में शौचालय किसी भी हालत में नहीं बनवा सकते आता है उन्होंने मध्यप्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का इस ओर ध्यान आकृष्ट करते हुए कहा है कि गरीबों की आर्थिक स्थिति को देखते हुए सरकार स्वयं ही किसी एजेंसी से शौचालय बनवा कर उन्हें प्रदान करा दे या कि फिर इस राशि को बढ़ा करके इस स्तर पर कर दिया जाए कि गरीब व्यक्ति भी अपने घर में शौचालय बनवा सके एवं उसका उपयोग कर सके ताकि हमारा स्वच्छ भारत मिशन सफल हो और हम मोदी जी के सपनों को साकार कर सकें।