पृथक विंध्य राज्य बनाने की मांग को लेकर 3 फरवरी को सिरमौर में विराट आमसभा,जन अस्मिता यात्रा के संयोजक पूर्व विधायक लक्ष्मण तिवारी के नेतृत्व में होगा आयोजन,कुंडेश्वर टाइम्स ब्यूरो प्रमोद सिंह सेंगर की रिपोर्ट

0
311

रीवा (कुंडेश्वर टाइम्स) जन अस्मिता यात्रा के संयोजक एवं पूर्व विधायक लक्ष्मण तिवारी के नेतृत्व में जन अस्मिता यात्रा के द्वारा जनपद प्रांगण सिरमौर में एक विराट आम सभा का आयोजन 3 फरवरी 2023 को किया गया है इस आयोजन का प्रमुख उद्देश्य पूर्व की भात पृथक विंध्य राज्य बनाने का तथा गोबर प्लांट लगाकर गोबर खरीदी करने क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए किया जा रहा है कार्यक्रम में जनता यात्रा के द्वारा भोजन व्यवस्था की गई हैइस आशय की जानकारी देते हुए वरिष्ठ समाजसेवी हरीश तिवारी दोदरप्रीतम दुबे पन्नालाल तिवारी पूर्व अध्यक्ष जनपद पंचायत जवा मोहनलाल चंद्रमणिमिश्र आदिवासी नेता मुन्नीलाल कोल रामकिशुन कोल बुद्धि लाल यादव राम मिलन यादव आदि लोगों ने तराई अंचल के आम जनता से अपील की है कि चाहे जिस जात धर्म दल पार्टी का हो सबको मिलकर विंध्य प्रदेश की मांग को लेकर सिरमौर में आयोजित इस कार्यक्रम में स्वता के किराए पर पहुंचकर सफल बनाना चाहिए अगर विंध्यप्रदेश बनेगा तो पूर्व की भात रीवा राजधानी बनेगी और अगर रीवा राजधानी बना तो रीवा सीधी सतना शहडोल सिंगरौली मैहर कटनी आदि क्षेत्र के लोगों को सुविधा मिलेगा और भोपाल के तर्ज पर विकास होगा जन अस्मिता यात्रा के तराई प्रभारी हरीश तिवारी ने कहा कि इस मांग के लिए तराई क्षेत्र के अपने आप को बुद्धिजीवी कहने वाले लोगों को स्वता के खर्च पर ग्राम वासियों को ले जाकर शासन प्रशासन के सामने अपनी ताकत दिखाने की आवश्यकता है कि हम लोग पृथक विंध्य राज्य के पक्षधर हैं तिवारी ने कहा कि मैं उन लोगों से पूछना चाहता हूं कि आप जिस दल में हैं आप के नेताओं के द्वारा आज तक पृथक विंध्य राज्य की मांग क्यों नहीं किया गयायदि की गई होती तो छत्तीसगढ़ के जगह पर आज प्रथक विंध्य राज्य होता और रीवा राजधानी जन अस्मिता यात्रा के संयोजक एवं पूर्व विधायक लक्ष्मण तिवारी का मांग है कि गोबर प्लांट लगाकर कम से कम ₹10 किलो के दर पर गोबर खरीदी की जाए तो गो वंश काऐरा प्रथा स्वता समाप्त हो जाएगा और किसान तथा मजदूरों की आर्थिक स्थिति सुधरेगी हरीश तिवारी ने कहा कि लक्ष्मण तिवारी के इस आंदोलन पर सभी किसान मजदूरों को जाति धर्म संप्रदाय से हटकर सिरमौर पहुंचने की जरूरत है और इसके लिए आवाज बुलंद करना नितांत जरूरी है और यह तभी संभव है जब तराई की जनता अपने खर्च पर सिरमौर पहुंचकर जन अस्मिता यात्रा के संयोजक एवं पूर्व विधायक लक्ष्मण तिवारी के कंधे से कंधे मिलाकर उनके हाथों को मजबूत करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here