पं. गणेश प्रसाद मिश्र सेवा न्यास का 24 वॉं दो दिवसीय नि:शुल्क चिकित्सा शिविर 29 एवं 30 जुलाई को सतना में ,कुंडेश्वर टाइम्स उपसंपादक सम्पति दास गुप्ता की रिपोर्ट

0
443

मेदॉंता हास्पिटल गुरुग्राम की टीम सतना में करेंगी मुफ़्त जॉंचें: डॉ. राकेश मिश्र

सतना (kundeshwartimes)-
पं. गणेश प्रसाद मिश्र सेवा न्यास द्वारा 29 और 30 जुलाई 2023 को सरस्वती उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कृष्ण नगर में दो दिवसीय निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया है।

सेवा न्यास के अध्यक्ष डॉ. राकेश मिश्र ने कहा कि हमारे दद्दा जी ने अपना संपूर्ण जीवन मानवता की सेवा के लिए समर्पित कर दिया। बुंदेलखंड – बघेलखंड में हमारी माताओं बहनों को इलाज के लिए बड़े-बड़े शहरों में जाकर इलाज करवाना पड़ता था व कुछ माताएं बहिनें संकोच के कारण अपना इलाज नहीं करवा पाती हैं। हमारे सेवा न्यास की बहनों के द्वारा घर घर जाकर उन्हें समझाइश दी जा रही है कि वे अपना निसंकोच हेल्थ चेक अप कैंप में आकर अपना इलाज करवाएं, क्योंकि सभी जांच गोपनीय होती हैं।


सभी ज़रूरतमंदों को अपना ऑनलाइन पंजीयन कराकर ही मल्टी स्पेशलिटी हेल्थ चेक अप कैंप में लाभ मिल सकता है।

विगत वर्षों की अपार सफलता के बाद व्यवस्थाओं को देखते हुए विशेष मेडिकल सुविधाओं से युक्त चलित चिकित्सालय बस में बीपी, शुगर, ईसीजी, चैस्ट एक्स रे , एचबीए 1सी, बॉडी फैट एनालिसिस टैस्ट, बोन मेरो डेनसिटी टेस्ट, पी एफ टी जैसी सुविधाएं फ़्री में उपलब्ध रहेंगी।

सरस्वती उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कृष्णनगर सतना में मेदॉंता हास्पिटल के विश्व प्रसिद्ध डॉक्टरों द्वारा कार्डियोलॉजी, न्यूरोलॉजी, गायनी एंड ओंकोलॉजी, नेफ्रोलॉजी, ऑर्थोपेडिक्स गैस्ट्रोलॉजी एवं रेसपिरेट्री हेल्थ चैक अप कैंप में कोई भी आम नागरिक अपना ऑनलाइन पंजीयन कराकर संपूर्ण हेल्थ चेकअप करवा सकते हैं। यह सभी मंहगी जॉचे पूर्णतः निःशुल्क हैं। सेवा न्यास द्वारा प्रत्येक वर्ष इस प्रकार का शिविर आयोजित किया जाता है।


सेवा न्यास द्वारा यह चौबीसवॉं स्वास्थ्य शिविर आगामी 29 एवं 30 जुलाई 2023 (शनिवार – रविवार ) को प्रात: 9 से 4 बजे तक सतना में सरस्वती उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, कृष्ण नगर में होगा। मेदांता हॉस्पिटल गुरुग्राम के प्रसिद्ध चिकित्सकों की टीम सतना शहर के मरीजों की मुफ्त चिकित्सकीय जांच करेगी।

इस शिविर में विशेष मेडिकल सुविधाओं से युक्त एक बड़ी बस में ही चलित चिकित्सालय बनाया गया है जिसमें कई मंहगी जॉंचें नि:शुल्क की जाएंगी। मरीजों की संख्या नियंत्रित करने हेतु पंजीयन करना आवश्यक है। यह पंजीयन सेवा न्यास की वेबसाइट: *www.nyas.gpmsevanyas.org * पर किया जा सकता है। जिसका शुल्क मात्र सौ रूपये रखा गया है। पंजीयन कार्य 27 जुलाई 2023 रात्रि को बंद कर दिये जायेंगे। शिविर स्थल पर सीधे डाक्टरों को दिखाने की व्यवस्था नहीं होगी।

सेवा न्यास के अध्यक्ष डॉ. राकेश मिश्र जी ने सतना ज़िले के नागरिकों से अपील की है कि वे अपने पूरे परिवार कीं निःशुल्क जॉंच कराने के लिए पंजीयन अवश्य करा लें और सुखी जीवन जियें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here