मुख्यमंत्री कन्या विवाह-निकाह योजना अंतर्गत कुंडलपुर में सम्पन्न हुआ,सामूहिक विवाह-निकाह सम्मेलन सम्पन्न ,209 जोड़े बंधे परिणय सूत्र में 3 ने कुबूला निकाह।। कुंडेश्वर टाइम्स ब्यूरो मोहन पटेल की रिपोर्ट

0
522

दमोह (kundeshwartimes)- प्रदेश में संचालित मुख्यमंत्री कन्या विवाह/निकाह योजना अंतर्गत आज जिला प्रशासन जिले के पटेरा विकासखंड के कुंडलपुर परिसर में सामूहिक कन्या विवाह/निकाह कार्यक्रम आयोजित किया गया। सामूहिक विवाह कार्यक्रम रीति अनुसार हवन, पूजा एवं बारात निकालकर गाजे-बाजे के साथ बडे़ ही उल्लास के साथ हुआ तथा सम्पूर्ण वैवाहिक कार्यक्रम संस्कृति के अनुरुप संपन्न हुए। जिसमे विभिन्न समाज के 209 जोड़ों ने शादी कर अपने दाम्पत्य जीवन में प्रवेश किया, जिसमें 3 निकाह भी संपन्न हुए।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में क्षेत्रीय विधायक पीएल तंतुवाय, कलेक्टर मयंक अग्रवाल, पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार सिंह, हटा एसडीएम अभिषेक सिंह, हटा एसडीओपी के मार्गदर्शन में सक्रिय रूप से तैनात नजर आईटीआई श्याम बिहारी थाना पटेरा थाना प्रभारी बंद नागौर सहित बल मौजूद रहा कार्यक्रम में सम्मिलित हुए। जिन्होंने सर्वप्रथम सभी नव विवाहित जोड़ो को आर्शीवाद के साथ उपहार भी भेंट किये तथा उनके मंगलमय जीवन की शुभाकामनाएं दी। वहीं विवाहित जोड़ों को टोकन दे दिये है बाकी चैक एक हफ्ता के अंदर को सभी नवविवाहित जोड़ों को वितरित किए जाएंगे। विवाह स्थल पर वैवाहिक जोड़ों के लिए सेल्फी जोन भी बनाया गया था।

इस अवसर पर जनप्रतिनिधियों , सहित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं दी तथा कार्यक्रम में आए हुए दोनो पक्षों के परिवारों को भी शुभकामनाएं दी।

विधायक पी एल तंतुवाय ने कहा कि इस योजना से परिवारों को शादी सम्पन्न कराने में मदद मिलती है। प्रदेश के ऐसे परिवार जिनकी आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं है, ऐसे माता पिता के लिए मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना कारगर सिद्ध हो रही है। सामूहिक विवाह समारोह में उपस्थित गणमान्य नागरिकों एवं मुख्य अतिथियों ने नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद देकर उनके मंगलमय जीवन के लिए शुभकामना एं दी।

पं. विजय खमरिया,राकेश पाण्डेय ने नव विवाहित जोड़ों को संबोधित करते हुए कहा कि यह बहुत खुशी की बात है कि आप सभी वैवाहिक बंधन में बंध रहे हैं। इस योजना का उद्देश्य कन्या के विवाह में होने वाली आर्थिक कठिनाईयों का निवारण, विवाह के अवसर पर होने वाले फिजुलखर्चे को रोकना एवं सादगीपूर्ण विवाह को बढ़ावा देना है। जिससे उनकी सामाजिक स्थिति में सुधार हो तथा विवाह में दहेज की लेनदेन की रोकथाम हो सके।

इस अवसर पर तहसीलदार पटेरा विजय कुमार चौधरी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद ब्रतेश जैन , जहीर बाबू , तिलक सिंह राजपूत , ओमप्रकाश पौराणिक,अंगदसीग लोधी ,सुनील सेन,राहुल पटेल, के एल पटेल , राकेश खरे एवं जनपद पंचायत पटेरा एवं ग्राम पंचायत सरपंच सचिव रोजगार सहायक समस्त कर्मचारी उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here