25 हजार की पहली किश्त जनपद कार्यालय में दी गई
दमोह जिले की जनपद पंचायत बटियागढ़ मे आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ सागर एव जबलपुर की सयुक्त कार्यवाही पच्चीस हजार की रिश्वत लेते दमोह जिले बटियागढ जनपद पंचायत में पदस्थ उपयत्री सीताराम कोरी रगे हाथो गिरफ्तार किया है ग्राम पंचायत केथोरा में नाली निर्माण के मूल्यांकन की एवज में 90 हजार की रिश्वत मागी गई थी जिसकी पहली किश्त जनपद कार्यालय में पच्चीस हजार आज दी गई थी जिसे EOW की टीम ने रगे हाथो ग्रिफ्तार किया जानकारी में आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ सागर निरीक्षक। श्रीमती उमा नवल आर्य ने बताया जनपद बटियागढ़ में पदस्त उपयत्री सीताराम कोरी को केथोरा ग्राम पंचायत में नाली निर्माण के मूल्यांकन की एवज में 90 हजार की रिश्वत मागी गई थी जिसकी आज पहली क़िस्त 25 हजार जनपद कार्यालय में आवेदक द्वारा दी गई थी उपयत्री को रुपयो के साथ रगे हाथो ग्रिफ्तार किया गया टीम में एस एस धामी निरीक्षक ई ओ डब्ल् जबलपुर, सजय वेदियां निरीक्षक। ई ओ डब्ल् सागर,श्रीमती प्रेरणा पांडे निरीक्षक ई ओ डब्ल् जबलपुर,श्रीमती सोनल पाडे उप निरीक्षक सागर,कु रोशनी सोनी,सूबेदार सागर, अतुल पंथी ए एस आई सागर,बृजेंद सिंह राजपूत,प्रधान आरक्षक,अफसर अली प्रधान आरक्षक,आशीष मिश्रा,प्रधान आरक्षक,शेख नदीम आरक्षक जबलपुर एव साक्षी जनो की उपस्थित में कार्यवाही की गई।