देवसर अनुभाग के सभी थाना एवं चौकियों में विषेश वाहन चेंकिग अभियान में काटे गये कई वाहनों के चालान,कुंडेश्वर टाइम्स प्रदेश संवाददाता अनुराग द्विवेदी की रिपोर्ट

0
86

सिंगरौली(kundeshwartime)- पुलिस अधीक्षक सिंगरौली मोहम्मद यूसुफ कुरैशी के निर्देशन में जिला सिंगरौली में दो पहिया एवं चार पहिया वाहनों की चेकिंग के लिये चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत शिव कुमार वर्मा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिंगरौली के निगरानी एवं एसडीओपी देवसर राहुल कुमार सैयाम के मार्गदर्शन में अनुभाग देवसर में थाना प्रभारी जियावन राजेन्द्र प्रसाद पाठक, थाना प्रभारी सरई ज्ञानेन्द्र प्रताप सिंह, थाना प्रभारी लंघाडोल पुष्पेन्द्र धुर्वे द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रांन्तर्गत वाहन चेकिंग लगाई गईं। वाहन चेकिंग के दौरान एम. व्ही. एक्ट के तहत कार्यवाही की गई जिसमें थाना जियावन द्वारा 28 चार पहिया वाहनों के विरूद्ध सील्ट बेल्ट, बिना हेलमेट के 72 मोटर सायकल चालकों के विरूद्ध एवं 9 अन्य वाहनों कुल 109 वाहनों के विरूद्ध चालानी कार्यवाही कर 40100.00 रू., एवं थाना लंघाडोल द्वारा बिना हेलमेट के 17 मोटर सायकल, 4 बिना सीट बेल्ट कुल 21 वाहन के विरुद्ध कार्यवाही कर 7100.00 रू. इसी प्रकार थाना सरई के चौकी निगरी में 5 मोटर सायकलों के विरूद्ध बिना हेलमेट एवं 7 बिना सीट बेल्ट लगाये वाहन कुल 12 वाहनों के विरूद्ध चालानी कार्यवाही कर 5000 रू., चौकी निवास से 9 बिना हेलमेट, 4 बिना सीट बेल्ट कुल 13 वाहनों के विरूद्ध चालानी कार्यवाही कर 4700.00 रू. चौकी बरका से 8 बिना हेलमेट, 7 बिना सीट बेल्ट कुल 15 वाहनों के विरूद्ध चालानी कार्यवाही कर 5900 रू. चौकी तिनगुड़ी से 10 बिना हेलमेट, कुल 10 वाहनों के विरूद्ध चालानी कार्यवाही कर 3000.00 रू. तथा थाना सरई से 23 बिना हेलमेट, 8 बिना सीट बेल्ट कुल 31 वाहनों के विरूद्ध चालानी कार्यवाही कर 10900 रू. समंन शुल्क वसूला गया।

अनुभाग देवसर से कुल 224 वाहनों के विरूद्ध चालानी कार्यवाही कर 76700.00 रु. संमन वसूला गया। उक्त कार्यवाही में थाना जियावन, थाना सरई, थाना लंघाडोल तथा चौकी निगरी, चौकी निवास, चौकी बरका, चौकी तिनगुड़ी के समस्त पुलिस स्टाफ की सराहनीय भूमिका रही

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here