पत्रकार मिलकर कर रहे जनसेवा – भोजन पैकेट में आज आदिवासियों की पसंद का भोजन, थांंदला से कुंण्डेश्वर टाइम्स ब्यूरो मनीष वाघेला की रिपोर्ट

0
682

थांदला – आज जहाँ सकल विश्व कोविड – 19 से लड़ रहा है वही मध्यप्रदेश के झाबुआ जिले की थांदला तहसील के पत्रकार नगर व आसपास के गरीब लोगों को भोजन पैकेट पहुँचा रहे है। उनका कहना है इस समय अनेक परिवार के पास काम नही है व आर्थिक तंगी के चलते भूखे न रहे इसलिए यह कार्य कर रहे है। देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्रमोदी ने लॉक डाउन की घोषणा की तब से लेकर आज तक थांदला के पत्रकार निरन्तर सेवा कार्य मे लगे हुए है। नगर की समस्याओं के साथ शासन प्रशासन की गतिविधियों को प्रमुखता से प्रकाशित करते हुए पत्रकार नगर व आसपास के लोगो को भोजन पैकेट पहुँचाने का कार्य कर रहे है। नेचरल गोल्ड व अन्य जनप्रतिनिधियों के विशेष सहयोग से चलने वाले भोजन पैकेट वितरण से नगर में कोई भूखा नही रहेगा। नगर परिषद उपाध्यक्ष मनीष बघेल के भागीरथी प्रयासों से स्वल्पाहार के रूप में शुरू इस अभियान में आज उन्ही कि तरफ से आदिवासी खास डिश मक्का रोटी व बैंगन का भर्ता बनाया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here