खजुराहो सांसद एवं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बी.डी.शर्मा एवं पन्ना विधायक ने पत्र लिख कर पन्ना मे कृषि महाविद्यालय खोले जाने की रखी मांग,पन्ना से कुंण्डेश्वर टाइम्स ब्यूरो दिनेश गोस्वामी के साथ राजेन्द्र सिंह लोधी की रिर्पोट

0
1254

लोकसभा क्षेत्र के यशस्वी एवं लोकप्रिय सांसद एवं मध्यप्रदेश भारतीय जनता पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष श्री बी डी शर्मा जी ने पन्ना जिले में कृषि महाविद्यालय खोले जाने के लिए मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखा जिसमे श्री शर्मा द्वारा उल्लेख किया गया कि 4 अक्टूबर 2018 में पन्ना जिले में कृषि महाविद्यालय की सैद्धान्तिक स्वीकृति प्रदान की जा चुकी थी तथा इसके लिए जनकपुर में 30 हेक्टेयर भूमि भी आरक्षित की गई थी तथा 3 वर्षो के लिए 14696.67 लाख रुपये की स्वीकृति आवर्ती एवं अनावर्ती व्यय हेतु स्वीकृत किये गए थे तथा अधिष्ठाता सहित कुल 32 शैक्षणिक एवं 54 गैर शैक्षणिक पदों की स्वीकृति प्रदान की गई थी जिसके समस्त दस्तावेज भी पत्र के साथ संलग्न है। श्री शर्मा द्वारा लेख कर अवगत कराया गया है कि महाविद्यालय स्वीकृत के पश्चात विधानसभा चुनाव में सत्ता परिवर्तन होने के कारण इस जनहितैषी कार्य को पाश्वतवर्ती सरकार द्वारा अनदेखा किया गया था तथा महाविद्यालय के संचालन में अनावश्यक विलंब हुआ। श्री शर्मा द्वारा मुख्यमंत्री जी से शीघ्र महाविद्यालय संचालन हेतु अनुरोध किया गया है।

पन्ना विधायक बृजेन्द्र प्रताप सिंह ने भी लिखा कृषि मंत्री को पत्र

पन्ना विधानसभा क्षेत्र के विधायक पूर्व मंत्री बृजेंद्र प्रताप सिंह द्वारा मध्य प्रदेश शासन के कृषि मंत्री कमल पटेल को गत दिनांक 23 अप्रैल को एक पत्र लिखा गया है । जिसमें उल्लेख किया गया है कि पन्ना जिले में कृषि महाविद्यालय खोले जाने की सौगात विगत वर्ष 2018 में मध्य प्रदेश के ओजस्वी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह द्वारा दी गई थी । विधानसभा चुनाव में हुई पराजय के कारण पन्ना जिले में जो कृषि महाविद्यालय कैबिनेट में पास किया गया था । उसका कार्य अधर में लटका हुआ है। पन्ना विधायक बृजेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि कृषि महाविद्यालय सहित जो अन्य घोषणाएं थी । वह भी कॉन्ग्रेस की सरकार में अधर पर लटकी हुई हैं। जिनको शीघ्र पूरा कराया जाएगा । उन्होंने कृषि मंत्री श्री पटेल से मांग की है कि पन्ना जिले में शिक्षा के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण कड़ी होगी । इसलिए जिले के छात्र-छात्राओं के भविष्य को देखते हुए कृषि महाविद्यालय खोले जाने की कार्यवाही पन्ना जिले के लिए शीघ्र की जाए । ताकि पन्ना जिले के किसानों को एवं छात्र छात्राओं को इसका लाभ प्राप्त हो सके। पन्ना विधायक श्री सिंह ने कहा कि कृषि महाविद्यालय के साथ ही पन्ना में इंजीनियरिंग कॉलेज की भी घोषणा माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा की गई थी । जिसको लेकर भी वह शीघ्र ही प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह जी से मुलाकात कर ध्यान आकर्षित कराया जाएगा । साथ ही जल्द से जल्द पॉलिटेक्निक कॉलेज का इंजीनियरिंग कॉलेज में उन्नयन का कार्य शुरू किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here