पथरिया के सतपारा में आत्महत्या का मामला परिजनों ने लगाया पुलिस पर प्रताड़ना का आरोप, जांच जारी, दमोह से कुंडेश्वर टाइम्स ब्यूरो मोहन पटेल की रिपोर्ट

0
630

दमोह/ पथरिया – थाना क्षेत्र के ग्राम सतपारा में 58 वर्षीय छोटेलाल रजक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली बताया जाता है कि एक हत्या के मामले पूछताछ के लिए थाने बुलाया गया था जिसको लेकर वह दहशत में थे जो फांसी लगाकर आत्महत्या करने की वजह बन गया ऐंसा परिजनों ने आरोप लगाया है मौके पर एसडीओपी पथरिया सहित पूरा स्टाफ पहुंचा एफएसएल टीम भी मौके पर पहुंचकर जांच कर रही है ।
ज्ञात हो कि 28 अक्टूबर को हरीराम साहू का शव खेत में मिला था जिसकी छानबीन को लेकर तत्कालीन थाना प्रभारी आरपी कुसुमाकर मौका-ए-वारदात के दिन ही इस व्यक्ति को पूछताछ के लिए थाने ले गए थे उसके बाद उसे विगत दिवस फिर बुलाया गया था और आज रात आत्महत्या का ये मामला सामने आया है बताया जाता है कि मृतक के पास एक सोसाइड नोट भी मिला है जो अब राइटिंग एक्सपर्ट्स के पास भेजा जाएगा ।

मृतक के पुत्र राजेश रजक ने जानकारी देते हुए बताया की हरी राम साहू की हत्या के मामले में मेरे पिताजी को बिना कारण पुलिस द्वारा बार-बार थाने बुलाकर परेशान किया जाता था एवं दो दो घंटे अंदर रखते थे जबकि मेरे पिताजी की तबीयत खराब थी उन्हें बार-बार उल्टी आ रही थी उसके बावजूद पुलिस द्वारा उन्हें लगातार परेशान किया जा रहा था और पुलिस से ही परेशान होकर उन्होंने आत्महत्या की है
ज्ञात हो कि पथरिया जनपद के ग्राम सतपारा मौजा के खेत में एक युवक की कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी गई किसान हरीराम पिता पर्वत साहू उम्र 45 वर्ष का शव 28 अक्टूबर को खेत में मिला था जानकारी तब लगी जब मृतक की पुत्री रूबी साहू खेत पर अपने पिता को खाना देने गई तो उन्हें मृत देखकर अपने परिजनों को सूचना दी इसके बाद पुलिस को सूचना मिली तब मौके पर तत्कालीन थाना प्रभारी आर पी कुश्माकर ने अपनी टीम के साथ पहुंचकर घटना की जानकारी ली और पूछताछ के संबंध में सतपारा निवासी 58 वर्षीय छोटेलाल रजक को थाने लाया गया था जिसके बाद उसे कल फिर बुलाया गया और आज छोटेलाल ने अपने ही घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

“क्या कहते है अधिकारी”

कोटवार के माध्यम से जानकारी मिली थी हमने तत्काल मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली मामले की जांच की जा रही है मृतक के हाथ में एक पर्चा भी मिला है जिसकी जांच की जाएगी।

के.बी. उपाध्याय एसडीओपी,पथरिया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here