पन्ना। नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रों मेें पेयजल संकट इतना विकराल रूप धारण कर चुका है कि लोग पानी के लिये अपनी जान दांव पर लगाने और दूसरे की जान लेने को भी तैयार देखे जा रहे हैं। जीता जागता उदाहरण जिले के बृजपुर थाना अंतर्गत पहाड़ीखेरा चैकी क्षेत्र में देखने को मिला है। 12 जून 2020 को पहाड़ीखेरा-सिंहपुर रोड में पानी की टंकी के पास दिन में लगभग 02ः03 बजे पानी भरने के लेकर दो पक्षों की मामूली कहासुनी देखते ही देखते खूनी संघर्ष में बदल गई जिसमें लकी तिवारी नामक युवक द्वारा गोली चलाने से रावेन्द्र सिंह पिता बहादुर सिंह उम्र 36 वर्ष की मौत हो गई, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बीकेएस परिहार एवं एसडीओपी सहित भारी पुलिस बल मौके पर पहुंच गया, मृतक के शव को फाॅरंेसिक टीम द्वारा जांच व पुलिस द्वारा पंचनामा उपरांत पीएम हेतु पन्ना भेज दिया गया है। हत्या के बाद से क्षेत्र में तनाव का महौल बताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार दोनों पक्षों का पुराना विवाद था जो 12 जून को पानी भरने को लेकर जोर पकड़ गया और दूसरे पक्ष के युवक लकी तिवारी पिता कुबेर तिवारी निवासी इटौरा ने अवैध कट्टे से गोली चला दी जिससे राघवेन्द्र की मौत हो गई। हत्या के बाद आरोपी अपने तीन अन्य सहयोगियो लक्का तिवारी पिता कुबेर तिवारी, एवं युवती रोली तिवारी पिता कुबेर तिवारी, कुबेर पिवारी सहित फरार बताया गया है। पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी ने भी मौके पर पहुंच कर स्थिति का जायजा लेकर चैकी प्रभारी व थाना प्रभारी को जरूरी दिशा दिर्नेश दिये हैं। जिसमें शाम को कुछ आरोपियों की गिरफ्तार की जानकारी भी सामने आई है।